पटेलनगर के एक होटल में रुके थे पुलिसकर्मी, मुंह पर पानी फेंककर भागा
देहरादून। हरियाणा पुलिस की अभिरक्षा (पीसीआर) से एक मुल्जिम उन्हें धक्का देकर होटल से फरार हो गया। पुलिसकर्मी उसे लेकर एक होटल के कमरे में रुके थे। वहां मुल्जिम टॉयलेट गया और बाहर आकर पुलिसकर्मियों के मुंह पर जग से पानी फेंक दिया और भाग गया। मामले में एक दरोगा, हेड कांस्टेबल और फरार मुल्जिम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
घटना पटेलनगर थाना क्षेत्र में आईएसबीटी के पास स्थित एक होटल की है। मामले में हरियाणा के पंचकुला थाने में तैनात दरोगा राकेश कुमार ने शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि यमुनानगर के छछरौली, गनोली गेट के रहने वाले प्रवीन कुमार के खिलाफ पंचकुला थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है। आरोप है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर कुर्क की गई जमीन को जाली दस्तावेज बनाकर डेढ़ करोड़ रुपये में बेच दिया। वह
सहारनपुर जेल में बंद था। हरियाणा पुलिस ने उसे सहारनपुर जेल से लिया और पंचकुला कोर्ट में पेश किया। वहां से उसकी पांच दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मिली। आरोपी के खिलाफ देहरादून में भी मुकदमे दर्ज हो सकते हैं। उसे रिमांड में लेकर खुद राकेश कुमार और हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार यहां आए थे। गत 16 जून की रात करीब साढ़े 11 बजे वह होटल में रुके। अगले दिन तड़के 3.10 बजे प्रवीन कुमार
ने टॉयलेट जाने की बात कही। इसके बाद वह बाथरूम में चला गया। वहां से बाहर निकला तो उसने जग से दोनों के मुंह पर पानी फेंक दिया। इसके बाद धक्का मारकर उन्हें नीचे गिरा दिया। आरोपी वहां से भाग निकला। राकेश कुमार पटेलनगर थाने पहुंचे। इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि दरोगा राकेश कुमार की तहरीर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मुकदमे मैं दरोगा राकेश कुमार भी आरोपी हैं
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें