देहरादून-पंतनगर से विदेशों के लिए उड़ान भरेंगे विमान, अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी का प्लान
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सरकार की भावी योजनाओं को साझा किया। उन्होंने कहा कि बजट को सर्वव्यापी, सर्वग्राह्यी और सर्वस्पर्शी बनाया जाएगा। थामी ने कहा कि आज पूरे देश की नजर उत्तराखंड पर है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में देहरादून का जौलीग्रांट और यूएसनगर का पंतनगर हवाई अड्डा जल्द अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हवाई अड्डे के रूप में विकसित होंगे। दोनों हवाई अड्डों के विस्तार के लिए उत्तराखंड सरकार इनकी अड़चनों को प्राथमिकता के साथ दूर कर रही है। देहरादून में कालसी के निकट हरिपुर में भी सभी सुविधाओं से युक्त नई टॉउनशिप जल्द तैयार होने जा रही है।
मुख्यमंत्री आवास के मुख्य सेवक सदन में आयोजित बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सरकार की भावी योजनाओं को साझा किया। उन्होंने कहा कि बजट को सर्वव्यापी, सर्वग्राह्यी और सर्वस्पर्शी बनाया जाएगा। धामी ने कहा कि आज पूरे देश की नजर उत्तराखंड पर है। राज्य में बुनियादी सुविधाओं के साथ हर प्रकार की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया जा रहा है।
दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण की वजह से जिस प्रकार के हालात हैं, ऐसे में उत्तराखंड पर्यटकों के लिए बेहतरीन डेस्टिनेशन के रूप में विकसित हो रहा है। एलीवेटेड रोड बनने के बाद तो उत्तराखंड के शहरों की दिल्ली-एनसीआर से दूरी और भी कम हो जाएगी। पर्यटकों के बढ़ने वाले दबाव को देखते हुए प्रमुख शहरों सड़क, पार्किंग, बुनियादी सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है।
वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग निर्देशन के अनुसार राज्य सरकार के फोकस में गरीबों के आर्थिक उत्थान, महिला सशक्तिकरण, युवा और किसान हैं। बजट में इनसे जुड़ी योजनाओं पर प्राथमिकता से शामिल किया जाएगा। स्वच्छता सर्वे बाद में होता तो ज्यादा अच्छे नंबर मिलते स्वच्छता रैंकिंग में ज्यादा बेहतर स्थान न मिलने की कसक भी सीएम में दिखाई दी।
उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट के दौरान देहरादून के सौंदर्गीकरण पर काफी काम किया गया। यह दिख भी रहा है। यदि स्वच्छता सर्वे बाद में होता तो देहरादून को और भी अच्छे नंबर मिल सकते थे। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव, डीजीपी, एसीएस को निर्देश दिए गए हैं कि समिट के दौरान हुए कार्य स्थायी बने रहें। ऐसा न हो कि फिर से अतिक्रमण
शुरू होने लगे। इस पर गंभीरता से ध्यान दिया जाए।
जितना कर सकता हूं, उससे कम ही बोलता हूं सीएम ने कहा कि उन्हें ज्यादा बढ़चढ़ कर बोलने की आदत नहीं है। जितना कर सकता हूं, उससे काफी कम ही बोलता हूं। आगे कहा कि योजनाएं सभी अच्छी होती हैं। जरुरत होती है साफ नीति और नीयत की। बकौल धामी, प्रदेश सरकार की नीयत-नीति बिल्कुल साफ है। सोच स्पष्ट है और दृष्टि व्यापक है।
संवाद कार्यक्रम में आए सुझावों को गंभीरता से लिया गया है। इन सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा। सरकार इस बार भी जनभावनाओं और जनाकांक्षाओं के अनुसार ही बजट बनाएगी।
पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें