सिद्धार्थ सीनियर सेकेंडरी स्कूल वार्षिकोत्सव ‘सबरंग 2023’
सिद्धार्थ सीनियर सेकेंडरी स्कूल आनन्दपुर हल्द्वानी में वार्षिकोत्सव ‘सबरंग 2023’ अपने निराले अंदाज में आयोजित किया गया, मुख्य अतिथि माननीय भगत सिंह कोश्यारी जी रहे.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रारम्भ सरस्वती वंदना के साथ हुआ, रंग-बिरंगे परिधानों से सजे नन्हें-नन्हें बच्चों ने अपनी मोहक प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. विभिन्न राज्यों की संस्कृति जब नृत्य व नाटको के माध्यम से मंच पर प्रदर्शित हुई तो सभी विस्मित हो देखते ही रहे.
माननीय भगत सिंह कोश्यारी जी ने विद्यालय प्रबंधक श्री राजेन्द्र सिंह जीना जी, प्रधानाचार्या श्रीमती सिद्धिका भंडारी विद्यालय के शिक्षक वर्ग व सभी विधार्थियो की मेहनत की सराहना की तथा विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें