*किराए के फ्लैट्स पर अनैतिक देह व्यापार का धंधा चलाने वाले गिरोह का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश*
*01 महिला सहित कुल 04 ब्रोकर को किया गया गिरफ्तार, फ्लैट्स को ब्रोथल के तौर पर चलाया जा रहा था*
*02 पीड़िता को किया रेस्क्यू, पैसों का लालच देकर बुकिंग मैं होटल व स्पा सेंटर में भेजा जाता था skkoda व अन्य साइट्स पर दिए गए थे मोबाइल न0*
*सभ्य समाज के बीच अनैतिक गतिविधियो को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त, ऐसे लोग होंगे सलाखों के पीछे :- एसएसपी देहरादून*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अनैतिक गतिविधियों की रोकथाम एव प्रभावी कार्यवाही के निर्देशों के क्रम में क्षेत्राधिकार नगर के नेतृत्व में AHTU टीम देहरादून व बसंत विहार पुलिस द्वारा थाना बसंत विहार क्षेत्र में सत्य विहार कॉलोनी में क्षेत्रवासियों व आसपास के लोगों द्वारा फ्लैट नंबर 538 पर कुछ माह से अनैतिक गतिविधियों होने की सूचना प्राप्त हो रही थी उक्त सूचना को मुक्त वीरों के द्वारा सत्यापित किया गया तो सूचना सही पाई गई सूचना के आधार पर क्षेत्राधिकार नगर के नेतृत्व में टीम द्वारा आज अचानक फ्लैट नंबर 538 लाइन नंबर भी सत्य विहार विजय पार्क पर डॉबीज दी गई तो फ्लैट में तीन महिला व तीन पुरुष मिले जो अपने मोबाइलों के माध्यम से अनैतिक व्यापार हेतु चैट हुआ बातें कर रहे थे वह विभिन्न स्थान पर अनैतिक व्यापार हेतु होटल वाइस सपा के लिए बुकिंग कर रहे थे वह शाम होते ही उनको बुकिंग लिए गई जगह पर महिलाओं को पहुंचना था उक्त फ्लैट दो फ्लैट अभियुक्त वनों द्वारा लिए गए थे प्लेटो की चेकिंग हुआ फ्लैट में उपस्थित सभी लोगों के मोबाइल वी सामान की चेकिंग ली गई तो मोबाइलों के आधार पर पाया गया कि एक महिला व तीन पुरुष लगातार व्हाट्सएप व सोशल मीडिया साइट के माध्यम से अनैतिक कार्य के लिए होटल वेस्पा में लड़कियों को भेजने हेतु बुकिंग करके रेट तय कर रहे थे जिसके आधार पर वह उक्त फ्लैट में लड़कियां लाकर यहां से होटल वॉइस सपा में लड़कियां सप्लाई करते थे वह लड़कियां अलग-अलग जगह से दिल्ली वाले राज्यों से इस फ्लैट में लाते थे वह अनैतिक कार्य के लिए ग्राहकों को इस फ्लैट में भी लेट थे इन प्लेटों को अनैतिक कार्य के लिए उपयोग में लाया जाता था पुलिस द्वारा रेड के आधार पर वह प्राप्त साक्ष के आधार पर अभियुक्त गुना को अंतर्गत धारा 3/4/5 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया व थाना बसंत विहार में अभियोग पंजीकृत कराया गया। दो पीड़िता को रेस्क्यू किया गया अभी तो के समान मोबाइल नंबर और फ्लैट की चेकिंग पर अभियुक्त गानो द्वारा फ्लैट को ब्रदल के रूप में उपयोग करना व अनैतिक कार्य के लिए महिलाओं को होटल हुआ सपा में भेजने की साक्ष्य प्राप्त हुए हैं
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1. राजू पुत्र रंजीत निवासी मकान नंबर 1735 ग्राम प्रतापगढ़ थाना बल्लबगढ़ हाल निवासी 538 विजय पार्क लेन नंबर बी, सत्य विहार उम्र 26 वर्ष
2.राहुल पाटिल पुत्र गोकुल प्रसाद निवासी वाल्मीकि बस्ती कावली रोड निकट सरकारी शौचालय थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 29 वर्ष
3. मोनिश पुत्र यामीन निवासी बदरपुर बॉर्डर थाना बदरपुर निकट बस अड्डा मूलनिवासी मेरठ चुंगी थाना लिसाड़ी गेट उम्र 21 वर्ष
4.रानी गुप्ता पत्नी राजू गुप्ता उर्फ रामू गुप्ता निवासी दिल्ली मंगोलपुरी एफ 2 थाना कला मंदिर उम्र 24 वर्ष
*पुलिस द्वारा दिल्ली की 02 पीड़िताओं को रेस्क्यू किया गया*
पुलिस टीम
क्षेत्राधिकार नगर नवीन सेमवाल
1. उ0नि0 मनमोहन सिंह नेगी (प्रभारीAHTU) टीम सहित
थाना बसंत विहार टीम
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें