देहरादून। पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल ने बुधवार को रेंज के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण के लिए चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा की।
आईजी गढ़वाल रेंज नगन्याल ने आज देहरादून स्थित पुलिस कार्यालय सभागार डीआईजी / एसएसपी देहरादून एवं देहरादून जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ वर्तमान में प्रचलित विवेचनाओं के निस्तारण अभियान की समीक्षा के साथ ही लंबे समय से लम्बित चली आ रही विवेचनाओं के निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
आईजी गढ़वाल रेंज नगन्याल ने जनपद हरिद्वार चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी व उत्तरकाशी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अभियान की समीक्षा की। उन्होंने थाना स्तर / सर्किल स्तर पर लम्बित अभियोगों की समीक्षा कर उनके समयबद्ध निस्तारण करने हेतु अधीनस्थों को कड़े दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने समस्त पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारियों को वर्तमान में चल रहे अभियान में और तेजी लाने एवं संबंधित प्रभारियों का समय-समय पर ओ. आर लेकर लम्बित अभियोगों के निस्तारण हेतु व्यक्तिगत रुप से शत-प्रतिशत योगदान देते हुए लम्बित अभियोगों को निस्तारण करवाने हेतु निर्देशित किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें