UTTARAKHAND NEWS

Big breaking :-दून पुलिस ने अपराधियों के फुलप्रूफ प्लान तथा पूर्ण तैयारी के साथ की गयी लूट की घटना का किया पर्दाफाश

NewsHeight-App

 

याराना जेल का और घर के भेदी की साजिश।

दून पुलिस ने अपराधियों के फुलप्रूफ प्लान तथा पूर्ण तैयारी के साथ की गयी लूट की घटना का किया पर्दाफाश।

घटना में शामिल दिल्ली के कुख्यात गैंग के मास्टर मांइड सहित 04 शातिर कुख्यात अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।

घटना में केवल अभियुक्तगण 1100 रू0 व 02 फोन ही ले जा पाये।

अभियुक्तगणों द्वारा तिहाड जेल दिल्ली में बनाई थी डकैती की योजना,

 

 

पीडित परिवार की कन्स्ट्रक्शन साइट पर कार्य करने वाला पूर्व कर्मचारी ही था घटना का सूत्रधार।

हिसाब किताब में हेरा-फेरी करने पर पीडित परिवार को सबक सिखाने की मंशा से करोड़ों की डकैती करने के उद्देश्य से दिया था घटना को अंजाम।

गिरोह का मुख्य सरगना व मास्टर माइंड है शातिर अभियुक्त राजेश बंसल उर्फ मदन, जिस पर हत्या के 02 अभियोगों सहित करोडों रूपये की डकैती व अन्य गंभीर अपराधो में दर्ज हैं कई अभियोग।

गिरोह के अन्य सदस्यों द्वारा भी दिल्ली तथा आस-पास के क्षेत्रों में 10 किलो से अधिक सोेने की डकैती सहित कई अन्य गंभीर अभियोग हैं पंजीकृत ।

तिहाड जेल में बदं रहने के दौरान मास्टर माइंड राजेश बसंल उर्फ मदन ने गिरोह के अन्य शातिर सदस्यों के साथ मिलकर बनाई थी डकैती की योजना।

कोतवाली डालनवाला

दिनांक 24.05.2024 को थाना डालनवाला पर शिकायतकर्ता श्री प्रणव सोईन पुत्र स्व0 श्री संजय सोईन नि0- ।-9, चन्द्रलोक कालोनी, डालनवाला ने थाना डालनवाला पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी अनुपस्थिति में तीन अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा उनके घर में घुसकर उनकी माताजी श्रीमती सुमिति सोईन व घऱ के नौकरानी मीता के हाथ बाँधकर घऱ के लॉकर में रखी नकदी व दो मोबाइल फोन को लूट कर ले गये। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डालनवाला पर तत्काल मु0अ0सं0- 113/2024 धारा- 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण, अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा माल बरामगदगी हेतु पुलिस टीमों का गठन कर आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्गत निर्देशों के क्रम में गठित टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी, साथ ही आस-पास के लोगों से घटना के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित करते हुए घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चैक किया गया। इसके साथ ही पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में जेल गये तथा जेल से छूटे अपराधियों की वर्तमान स्थिती का भौतिक सत्यापन करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। सीसीटीवी फुटेज के बारीकी से अवलोकन के दौरान पुलिस टीम को घटनास्थल व घटनास्थल के आस-पास 04 संदिग्ध अभियुक्त फुटेज में दिखायी दिये। संदिग्धता के आधार पर सीसीटीवी फुटेज में दिखे व्यक्तियों के हुलिये को सोशल मीडिया, नेशनल पुलिस ग्रुप व अन्य राज्यों की पुलिस से साझा किया तो पुलिस को इस तरह के गैंग के दिल्ली में सक्रिय होने के सम्बन्ध में पुख्ता जानकारी मिली साथ ही फुटेज में दिखने वाले उक्त व्यक्तियांे दिल्ली प्रशान्त विहार क्षेत्र के आस-पास रहने की सूचना मिली।
प्राप्त सूचना के आधार पर सर्विलांस टीम को सक्रिय करते हुए उ0नि0 प्रवीण सिंह पुण्डीर व एसओजी देहरादून के संयुक्त नेतृत्व में एक टीम दिल्ली रवाना की गयी। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिल्ली से 02 अभियुक्तों राजेश कुमार बंसल उर्फ मदन पुत्र धनी राम निवासी-आई-192, गली नं0 04, शुक्र बाजार, विजय विहार फेस-1 रोहिणी नई दिल्ली व अभियुक्त रिंकू कुमार उर्फ हरीश पुत्र स्व0 ईश्वरी प्रसाद निवासी- । 417 गली नं0 7/2 सोनिया विहार खजूरी नई दिल्ली को लूटे गये मोबाइल फोन व डकैती में लूटी गयी नकदी व घटना में प्रयुक्त वाहन एक्सेंट कार सं0-डीएल-08-सीएस-7462 के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ का विवरण: पूछताछ के दौरान अभियुक्त राजेश कुमार बंसल उर्फ मदन ने बताया कि तिहाड जेल बन्द होने के दौरान मैने रिंकू, प्रेम व मोहित के साथ दिसम्बर 2023 में देहरादून में डकैती की योजना बनाई गई। जहां से जमानत पर छुटने के बाद हमारी मुलाकात सरधना मेरठ निवासी सागर सोम से हुई जिसने हमें बताया कि वो चन्द्रलोक कालोनी देहरादून निवासी एक महिला सुमित सोईन जो काफी पैसे वाली है की कन्स्ट्रक्शन साइट पर काम करता है, जिसके पति का कुछ समय पूर्व देहांत हो चुका है तथा महिला अपने बेटे के साथ घर पर अकेली रहती है। सागर पूर्व में उक्त महिला की कन्स्ट्रक्शन साइट पर काम करता था, जिसमें काम पूरा होने के उपरान्त उक्त महिला द्वारा सागर के साथ हिसाब किताब के दौरान 02 लाख रूपयों की हेराफेरी की गई जिस कारण वो उसे सबक सिखाना चाहता है। इस योजना में अभियुक्तगण द्वारा सुमित सोईन के नौकर संजीव को भी लालच देकर अपने साथ मिला लिया गया। योजना के अनुसार हमारे द्वारा जनवरी 2024 में देहरादून आकर चन्द्रलोक कालोनी स्थित उक्त महिला के आवास की रैकी की गई तथा अप्रैल 2024 में हमने उक्त घर में डकैती की योजना बनाई परन्तु उस समय हम योजना में असफल हो गये। इसके उपरान्त 24-05-24 को हमारे द्वारा पुन गांधी पार्क देहरादून में योजना को अंजाम देने हेतु एकत्रित हुए तथा घर के नौकर संजीव का फोन आने के उपरान्त मदन अपने अन्य साथियों प्रेम, रिंकू तथा एक अन्य साथी के साथ साईलोक कालोनी स्थित उक्त चिन्हित आवास में घुसे। प्रेम घर के बाहर खडे होकर निगरानी करने लगा। शेष तीनों अभियुक्तगण द्वारा घर पर अकेली महिला और नौकरानी को हथियारों का भय दिखाकर बंधक बना लिया और घर में रखी नकदी व मोबाइल लूट लिये। आसपास लोग इकट्टा होने के कारण आनन-फानन में चारों बदमाश ऑटो ई-रिक्शा से मौके से फरार हो गये थे। उपरोक्त दोनों अभियुक्तगण रिंकू व राजेश की गिरफ्तारी के पश्चात मुकदमे में कुल सात लोगों की संलिप्तता पाये जाने पर मुकदमा उपरोक्त को धारा 395 भादवि में तरमीम किया गया तथा अभियुक्तों को सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाले तीसरे अभियुक्त मोहित गंगवार को सैलाकुई स्थित उसके फ्लैट से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से अभियुक्त रिंकू और राजेश के तमंचे बरामद किये गये जिस पर अभियुक्तगण के विरुद्ध मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी। डकैती की घटना में संलिप्त होने के कारण घर के नौकर संजीव को भी पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर देहरादून से गिरफ्तार किया गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण:
1- राजेश कुमार बंसल उर्फ मदन पुत्र धनी राम निवासी- आई -192, गली नं0 04, शुक्र बाजार, विजय विहार फेस-1रोहिणी नई दिल्ली उम्र 40 वर्ष
2- अभियुक्त रिंकू कुमार उर्फ हरीश पुत्र स्व0 ईश्वरी प्रसाद निवासी- । 417 गली नं0 7/2 सोनिया विहार खजूरी नई दिल्ली उम्र 40 वर्ष
3- मोहित कुमार गंगवार पुत्र बेचे लाल नि0 राजारोड़ थाना सेलाकुई जिला देहरादून स्थायी पता ग्राम रम्पुरा नत्थू थाना बरखेड़ा जिला पिलीभीत उ0प्र0 उम्र 28 वर्ष,
4- संजीव कुमार पुत्र मुसद्दी सिंह निवासी ग्राम गोपालपुर थाना कोतवाली बिजनौर उ0प्र0 उम्र 33 वर्ष(पीड़ित का नौकर)

नाम पता वांछित अभियुक्तगण
1- सागर सोम पुत्र वीरेन्द्र निवासी- सरधना, मेरठ, उ0प्र0
2- प्रेम थापा,
3- प्रेम थापा का दोस्त नाम व पता अज्ञात

अभियुक्तगण से बरामदगी का विवरण
1- नकदी कुल 1100/- रुपये,
2- दो लूटे मोबाइल फोन,
3- दो देशी तमंचे मय जिन्दा कारतूस,
4- तीन मोबाइल फोन अभियुक्त गण
5- घटना में प्रयुक्त वाहन एक्सेंट कार सं0-डीएल-08-सी-7462

अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास-
राजेश कुमार बंसल उर्फ मदन का आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0- 44/2004 धारा- 302/201 भादवि थाना समयपुर बादली दिल्ली
(अभियुक्त द्वारा शीशपाल नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई।)
2- मु0अ0सं0- 12/2010 धारा- 365/302/201/120बी भादवि चालानी थाना प्रशांत विहार, दिल्ली
(अभियुक्त नेे अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक व्यक्ति का अपहरण कर हत्या की।)
3- मु0अ0सं0- 415/2011 धारा- 392/397/120बी/34 भादवि चालानी थाना जनकपुरी, दिल्ली
(अपने साथियों के साथ मिलकर ठेकेदार के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया। )
4- 293/2018 धारा- 394/397/511/120बी भादवि थाना पटेलनगर दिल्ली
(कैश वैन लूटने का प्रयास)
5- मु0अ0सं0- 525/2019 धारा- 365/392/394/397/411/120बी भादवि चालानी थाना द्वारिका दिल्ली
(अपने साथियों के साथ मिलकर कैश वैन से डेढ करोड की लूट)

अभियुक्त मोहित गंगवार का आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0- 60/2022 धारा- 420/120बी भादवि थाना नेब सराय
( अभियुक्त साइबर कैफे चलाता था, जहां से उसने धोखाधडी की घटना कारित की।)

अभियुक्त रिंकू कुमार का आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0- 40/2009 धारा- 395/397/412 भादवि थाना शालीमार बाग,
(अपने साथियों के साथ मिलकर मन्नापुरम गोल्ड से 09 किलो सोने की लूट की घटना को अजांम दिया।)

पुलिस टीम कोतवाली डालनवाला
==================
1- निरीक्षक राकेश गुसांई, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली डालनवाला, जनपद देहरादून,
2- व0उ0नि0 प्रदीप नेगी, कोतवाली डालनवाला, जनपद देहरादून,
3- उ0नि0 प्रवीण सिंह पुण्डीर,
4- उ0नि0 रवि प्रसाद कवि,
5- उ0नि0 नवीन जोशी,
6- उ0नि0 राकेश पुण्डीर,
7- उ0नि0 ओमप्रकाश,
8- हे0का0 417 भगवान सिंह कठैत,
9- का0 917 विजय सिंह,
10- का0 1403 गजेन्द्र सिंह,

एसओजी टीम व अन्य टीम
1- निरीक्षक चन्द्रभान सिंह अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक एसओजी, देहरादून
2- उ0नि0 लोकेन्द्र बहुगुणा, एसओजी देहरादून
3- का0 पंकज, एसओजी देहरादून
4- का0 ललित, एसओजी देहरादून
5- का0 नरेन्द्र, एसओजी देहरादून
6- कां0 आशीष, एसओजी देहरादून
7- का0 रविन्द्र टम्टा, थाना डोईवाला

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़ हाइट (News Height) उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Click to join our WhatsApp Group

Email: [email protected]

Author

Author: Swati Panwar
Website: newsheight.com
Email: [email protected]
Call: +91 9837825765

To Top