शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर की 8.35 लाख की ठगी, व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर ऐसे लगाई चपत
पीड़ित व्यक्ति ने जनवरी में लिंक्डइन पर एक शेरखान कंपनी से संबंधित विज्ञापन देखा था। इस पर उन्होंने क्लिक किया तो उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया। इसमें निवेश करने को कहा गया।
आईएसबीटी क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति से साइबर ठगों ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 8.35 लाख रुपये ठग लिया। आरोपियों ने पीड़ित को सोशल मीडिया पर प्रसारित एक विज्ञापन के माध्यम से फंसाया और व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ लिया। यहां उनका एक फर्जी डिमेट अकाउंट खोला गया। इसके माध्यम से निवेश और फिर लाभ दर्शाया गया। मगर, वह लाभ का एक रुपया भी नहीं निकाल पाए। मामले में पटेलनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसएचओ पटेलनगर चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति ने जनवरी में लिंक्डइन पर एक शेरखान कंपनी से संबंधित विज्ञापन देखा था। इस पर उन्होंने क्लिक किया तो उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया। इसमें निवेश करने को कहा गया। इस ग्रुप में 150 से ज्यादा लोग पहले से जुड़े थे। सभी के बारे में बताया जा रहा था कि इन्होंने निवेश कर मोटा लाभ कमाया है
इस बीच 10 फरवरी को निशा बासू नाम की महिला ने ग्रुप में पीड़ित से संपर्क किया और आईपीओ और ब्लॉक ट्रेडिंग करने को कहा। इसके लिए उनका एक शेरखान एडवांस ब्रॉकन नाम से डिमेट अकाउंट बनाया गया। इसमें निवेश के लिए 8.35 लाख रुपये जमा कराए गए।
इसका उन्हें ग्रुप में ही लाभ भी दर्शाया जा रहा था। मगर, जब उन्होंने इन पैसों को निकालने के लिए निशा बासू से संपर्क किया तो उसने तीन लाख रुपये कमीशन के मांगे। इस पर उन्हें शक हुआ और साइबर थाने में शिकायत कर दी। एसएचओ ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।I

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
