पीएम मोदी के स्वागत को तैयार मुखबा-हर्षिल, पहले ही गांव पहुंचने लगे लोग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को सुबह करीब 9 बजे हर्षिल पहुंचेंगे। उसके बाद मुखबा में मां गंगा की विशेष पूजा अर्चना कर वहां से हर्षिल घाटी की बर्फ से ढकी वादियों का दीदार करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के लिए हर्षिल और मुखबा पूरी तरह तैयार हो गया है। प्रशासन की ओर से सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर दिया गया है। वहीं हर्षिल घाटी के ग्रामीण भी पीएम मोदी के स्वागत के लिए अपने गांव पहुंचना शुरू हो गए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को सुबह करीब 9 बजे हर्षिल पहुंचेंगे। उसके बाद मुखबा में मां गंगा की विशेष पूजा अर्चना कर वहां से हर्षिल घाटी की बर्फ से ढकी वादियों का दीदार करेंगे। पीएम के स्वागत के लिए प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर दी गई हैं। मंगलवार को शासन स्तर के आला अधिकारी भी हर्षिल पहुंच चुके हैं। वहीं पीएम की सुरक्षा के लिए एजेंसियां भी हर्षिल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रही हैं।
हर्षिल के जनसभा स्थल में भी जर्मन हैंगर टेंट का विशाल पंडाल बनाया गया है। जानकारी के अनुसार पीएम के हर्षिल-मुखबा के करीब दो घंटे प्रवास के लिए अस्थाई पीएमओ कार्यालय और आपदा परिचालन केंद्र का निर्माण भी किया जा रहा है। हालांकि पीएम मोदी इससे पहले भी हर्षिल में सेना के जवानों से मिलने पहुंच चुके हैं, लेकिन शीतकालीन यात्रा और आम लोगों से रूबरू होने का उनका यह पहला अधिकारिक दौरा होगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
