जिपं सदस्यों ने खोली कांग्रेस के दुष्प्रचार की कलई, हरदा की न्याय यात्रा भी कटघरे मे: भट्ट
राज्य मे जीरो टॉलरेंस की नीति, गैरसैण सत्र पर कन्फ्यूज्ड न हो कांग्रेस
कांग्रेस हमेशा आपराधिक प्रवृति के नेताओं को देती है संरक्षण
भाजपा की प्रचंड जीत एवं 2027 में हार को निकट देख कांग्रेस नेता बौखलाहट में : भट्ट
देहरादून भाजपा ने नैनीताल पंचायत सदस्यों के द्वारा विपक्ष के दुष्प्रचार का खुलासा करने के कदम का स्वागत करते हुए कहा कि अब कांग्रेस को जमीनी असलियत पता लग गयी होगी। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत की न्याय यात्रा पर भी जनता की प्रतिक्रिया भी सामने आयी है यह यात्रा भी कटघरे मे खड़ी हो गयी है।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जिपं सदस्यों के सार्वजनिक कथन का स्वागत करते हुए कहा कि अब स्पष्ट हो गया है कि किसने उन्हें 15 दिन कब्जे में रखा था और कांग्रेसी झूठ का पर्दाफाश भी हो गया। जिप अध्यक्ष नैनीताल की घटना का परिदृश्य अब पूरी तरह खुल चुका है। उन्होंने कांग्रेस पर अपरोक्ष रूप से कटाक्ष कर कहा कि 15 दिन तक 5 लोगों को कैद में रखा जा सकता है, लेकिन उनके प्रमाण पत्र नही छिपाये जा सकते हैं। आज उन पांचो लोगों ने जिस प्रकार से अपना बयान दिया कि वे लोग स्वतंत्र हैं और उनपर किसी प्रकार का बंधन नहीं है, उससे कांग्रेस का मिथ्या और झूठा प्रचार जगजाहिर हो गया है। दअरसल कांग्रेस जब हारती है तो हार के ऐसे ही बहाने ढूंढती है। यह सब लोग जानते हैं कांग्रेस शासन में जो स्थितियां उनके द्वारा निर्माण की जाती थी, उनको लगता है कि आज भी स्थिति में हर जगह ऐसी है।
उन्होंने कांग्रेस नेता हरीश रावत की न्याय यात्रा पर तंज कसा कि वह जनता के बीच गए और जनता ने कितना आशीर्वाद दिया यह नतीजों से सामने आ गया है। कांग्रेस का ग्राम सभा से लेकर क्षेत्र पंचायत और जिप मे देहरादून को छोड़कर पूरी तरह से सुफड़ा साफ हो गया। हरदा के दुष्प्रचार का जनता पर कोई फर्क नही पड़ा।
उन्होंने गैरसैण सत्र को लेकर फैलाए जा रहे असमंजस पर कटाक्ष किया कि देहरादून में तो वह गैरसैण का राग अलापते हैं और गैरसैण मे सत्र आयोजन करने पर सवाल उठा रहे हैं।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए संवैधानिक संस्थाओं पर प्रश्न चिह्न खड़ा करना कांग्रेस की पुरानी आदत रही है । वह कभी ईवीएम को गाली देंगे और कभी वोटर लिस्ट को ये उनकी हार की बौखलाहट है । कांग्रेस हमेशा आपराधिक प्रवृति के नेताओं को संरक्षण देने का काम करते आई है । भाजपा की प्रचंड जीत को देखकर
2027 में भी हार का आभास हो गया है । इस कारण कांग्रेस नेता को बौखलाहट में हैं ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
