उत्तराखंड के युवक ने फेसबुक पर किया ऐसा पोस्ट, घर पहुंची पुलिस; उठा ले गई थाने
Operation Sindoor उत्तराखंड में एक युवक ने फेसबुक पर भारत – पाकिस्तान से संबंधित ऐसा पोस्ट किया जिसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की। ऑपरेशन सिंदूर के तहत हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने युवक को कोतवाली ले जाकर पूछताछ की और पुलिस एक्ट में चालान कर दिया। भूतपूर्व सैनिकों ने सेना के शौर्य और पराक्रम की सराहना की है।
इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर भारत-पाकिस्तान से जुड़ी पोस्ट शेयर करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को पूछताछ के लिए कोतवाली में बैठा लिया। बाद में पोस्ट डिलीट करवाने के साथ ही पुलिस एक्ट में चालान कर कड़ी हिदायत देकर उसे छोड़ा गया।
भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा हालातों को देखते हुए पुलिस इंटरनेट मीडिया पर भी पैनी नजर बनाए हुए हैं। इसी बीच गुरुवार को शिकायत मिली कि सुल्तानपुर पट्टी निवासी एक व्यक्ति ने फेसबुक पर अपनी आइडी से भारत पाकिस्तान से संबंधित दोनों देशों के पत्रकारों के बीच हो रही डिबेट से जुड़ी कोई वीडियो शेयर कर दी।
मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई और आरोपित युवक को पूछताछ के लिए कोतवाली लाया गया। जहां उससे काफी देर पूछताछ करने के साथ ही शेयर की गई वीडियो को डिलीट करवाया गया। पुलिस ने 81-पुलिस एक्ट में युवक का चालान करने के बाद कड़ी हिदायत देकर उसे छोड़ा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
