Big breaking :-युवक को IAS बनाने का दिया झांसा, जब ट्रेनिंग के लिए LBS मसूरी पहुंचा युवक तो फ़र्ज़ीवाड़े का पता लगा - News Height
UTTARAKHAND NEWS

Big breaking :-युवक को IAS बनाने का दिया झांसा, जब ट्रेनिंग के लिए LBS मसूरी पहुंचा युवक तो फ़र्ज़ीवाड़े का पता लगा

 

*कोतवाली मसूरी*

आज दिनांक 03/01/2026 को एल.बी.एस. प्रशासन, मसूरी द्वारा कोतवाली मसूरी को सूचना दी गई कि एक व्यक्ति फर्जी UPSC रिजल्ट के आधार पर एल.बी.एस. में प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) प्राप्त करने हेतु उपस्थित हुआ है। उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली मसूरी से वरिष्ठ उप निरीक्षक तत्काल पुलिस बल के साथ एल.बी.एस. परिसर पहुँचे। मामले की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए LIU मसूरी एवं IB टीम को भी तत्काल सूचना देकर मौके पर बुलाया गया।

मौके पर उपस्थित युवक से पूछताछ करते हुए उसके द्वारा अपने साथ लाए दस्तावेजों की जांच की गई, जिसमें प्रथम दृष्टया यह तथ्य प्रकाश में आया कि उक्त युवक धोखाधड़ी का शिकार हुआ है और फर्जी यूपीएससी रिजल्ट के आधार पर एलबीएस में ट्रेनिंग हेतु अपने माता- पिता व आवश्यक दैनिक सामान सहित आया है।

तत्पश्चात उक्त व्यक्ति को आवश्यक पूछताछ हेतु कोतवाली मसूरी लाया गया। थाने पर विस्तृत पूछताछ से जानकारी मिली कि उक्त युवक उच्च शिक्षित है और वर्तमान में प्राइवेट कंपनी में सेवारत है, पूछताछ के दौरान उक्त व्यक्ति द्वारा इस संबंध में एक लिखित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। जांच में यह भी तथ्य सामने आया कि Pushpesh singh पुत्र राकेश कुमार सिंह निवासी-अरियॉव पो० फुलवरिया ताजपुर थाना दाउतपुर जिला- सारण, बिहार, हाल पता Plot no 601 सेक्टर 21 मुल्ला हेरा Pocket – C(E) सेक्टर 21 गुड़गाँव (हरियाणा) से UPSC की परीक्षा देने के नाम पर 13000/- रुपये नगद व यूपीआई के माध्यम से 14564/- रुपये ऑनलाईन ट्रांसफर करवाकर उसे व्हाटसप के माध्यम से फर्जी रिजल्ट भेजकर धोखाधड़ी की गई है।

उक्त आपराधिक प्रकरण का संबंध गुड़गांव हरियाणा से संबंधित होने के कारण कोतवाली मसूरी पर मु०अ०सं०- (जीरो)00/2026,
धारा 318(4) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसे अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही हेतु संबंधित राज्य को भिजवाया जाएगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़ हाइट (News Height) उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Click to join our WhatsApp Group

Email: [email protected]

Author

Author: Pankaj Panwar
Website: newsheight.com
Email: [email protected]
Call: +91 9837825765

To Top