तलवार लेकर घूम रहे युवक सीसीटीवी में कैद, वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार
उधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर के रम्पुरा क्षेत्र में तलवार लेकर घूम रहे युवक की सीसीटीवी वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को तलवार सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है
रम्पुरा चौकी क्षेत्र के रहने वाले विनोद कोली पुत्र जगदीश कोली निवासी वार्ड नंबर 22 रम्पुरा के द्वारा मोहल्ले में तलवार लेकर दहशत फैलाई गई थी, इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी वीडियो के आधार पर जांच शुरू की थी। पुलिस ने आरोपी विनोद कोली को ब्लॉक रोड टचिंग ग्राउंड के पास से गिरफ्तार किया और आरोपी से वीडियो में दिखाई दे रही तलवार को बरामद किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। रुद्रपुर के एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया एक युवक को तलवार के साथ गिरफ्तार किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें