Roorkee: संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से युवक की मौत, अंतिम संस्कार में आए मामा की चाकू से गोदकर हत्या
एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से मौत हो गई। उसके मामा अंतिम संस्कार में पहुंचे, लेकिन वहां किसी ने उनकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या का आरोप युवक के चाचा पर है।
पश्चिमी अंबर तालाब मोहल्ले में बुधवार देर रात मकान में संदिग्ध हालात में लगी आग की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। बृहस्पतिवार को अंतिम क्रिया में आए मामा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्या के आरोपी फरार चाचा की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं।
एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि उपनिरीक्षक नवीन को सूचना मिली कि पश्चिमी अंबर तालाब निवासी रजनीश पुंडीर बीड़ी और सिगरेट की सप्लाई का काम करते हैं। उनका अपनी पत्नी सुधा से लंबे समय से विवाद चल रहा है। रजनीश अपने बेटे कुणाल (25) के साथ अलग मकान में और सुधा कुछ ही दूरी पर अलग मकान में रहती हैं। बुधवार देर रात करीब ढाई बजे रजनीश के मकान में संदिग्ध हालात में आग लग गई, जिसमें बुरी तरह झुलसने से कुणाल की मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि हादसा फ्रिज का कंप्रेसर फटने से हुआ, लेकिन घटना को लेकर संदेह बना हुआ है।
बृहस्पतिवार सुबह सुधा का भाई सोनू चौहान (40), निवासी चिराऊ, थाना बडगांव, जिला सहारनपुर अपनी पत्नी ममता और मां विमलेश के साथ अंतिम क्रिया में शामिल होने रुड़की पहुंचे। भांजे की मौत को लेकर सोनू और उसकी बहन सुधा लगातार सवाल उठा रहे थे, जिससे रजनीश का भाई विक्की भड़क गया। आरोप है कि शाम को अंतिम संस्कार के बाद जब सोनू परिजनों के साथ घर लौट रहे थे तभी विक्की ने पश्चिमी अंबर तालाब में ही उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
आरोप है कि उसने सोनू के गले और सीने पर कई वार किए और गला रेतकर फरार हो गया। घटना से हड़कंप मच गया। पत्नी ममता पति को खून से लथपथ देख बेहोश होकर गिर पड़ीं। लोगों की मदद से सोनू को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हत्या की खबर फैलते ही अस्पताल में भारी भीड़ जुट गई और हंगामे की स्थिति बन गई। फिलहाल पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में जुट गई हैं।
फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करा दिया है। अभी पुलिस को किसी भी पक्ष की ओर से कोई भी तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में जुट गई हैं।
– नरेंद्र पंत, सीओ

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





