उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का मिलेगा सुनहरा अवसर, UKSSSC ने परीक्षा तिथि की दी जानकारी
उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे हजारों युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं को अगस्त के महीने में अच्छे अवसर मिलने वाले हैं। बताते चलें कि इस महीने युवाओं को 1744 पदों पर भर्ती होने का मौका मिलेगा। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा अगस्त महीने में दो परीक्षाओं के कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं। इन में सहायक अध्यापक और स्केलर पद के लिए होने वाली परीक्षाएं शामिल है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा इन दोनों ही परीक्षाओं के लिए कार्यक्रम तय किया जा चुका है, और तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है
बता दे कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निर्धारित सहायक अध्यापक (एलटी) की परीक्षा के लिए इसी साल मार्च महीने में विज्ञप्ति जारी की गई थी। इस दौरान 22 मार्च से 12 अप्रैल 2024 के बीच कुल 52000 अभ्यर्थियों ने इस पद के लिए आवेदन किया था। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बताया कि इस साल सहायक अध्यापक के कुल 1544 पदों के लिए भर्ती होनी सुनिश्चित की गई है। इसके लिए 18 अगस्त को परीक्षा का दिन तय किया गया है। यह परीक्षा राज्य के सभी 13 जिलों में करवाई जाएगी इसके लिए राज्य भर में कुल 153 सेंटर भी बनाए जाएंगे
200 पदों के लिए 25 अगस्त को होगी परीक्षा
इसके अलावा इसी साल स्केलर पद के लिए भी परीक्षा पर विचार विमर्श किया जा रहा है। इस परीक्षा के लिए भी बेरोजगार युवाओं ने बड़ी संख्या में आवेदन किए हैं। स्केलर पद के लिए भी इसी साल मार्च महीने में विज्ञप्ति जारी की गई थी। 18 मार्च से 8 अप्रैल के बीच युवाओं ने आवेदन पत्र जमा किए थे, जिसके अनुसार 12 हजार से भी अधिक युवा इस पद के लिए इच्छुक थे। इनमें से कुल 9000 अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए वैध रह गए हैं। हालांकि ये परीक्षा स्केलर के केवल 200 पदों के लिए कराई जा रही है। स्केलर पद की यह परीक्षा 25 अगस्त को करवाई जाएगी। इसके लिए राज्य के 4 जिलों में परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है। फिलहाल सेंटरों के नंबर और स्थान को लेकर विचार किया जा रहा है।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा इन दोनों ही महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए तैयारी की जा रही है। आयोग ने बताया कि परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। इन परीक्षाओं की लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी, साथ ही पुलिस और प्रशासन का भी सहयोग लिया जाएगा।
इसके अलावा इंटेलिजेंस भी खासतौर पर इन परीक्षाओं पर सीधी नजर रखेगी। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के जीएस मर्तोलिया कहते हैं कि इन दोनों ही परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। आयोग द्वारा परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को भी सलाह दी गई है, ताकि परीक्षा को पारदर्शी बनाने में अभ्यर्थी भी अपना योगदान दे सकें।अभ्यर्थियों से अपनी मेहनत के आधार पर ही परीक्षा केंद्र में पहुंचने के लिए कहा गया है
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें