*यमुनोत्री धाम भैरव मंदिर क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में एसडीआरएफ की त्वरित कार्रवाई:-*
*एक घायल महिला को रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल, एक अन्य व्यक्ति का शव किया बरामद।*
आज दिनांक 13 मई 2025 को यमुनोत्री धाम से दर्शन के उपरांत पैदल लौट रही एक महिला श्रद्धालु नये भैरव मंदिर के समीप पालकी से टकराकर गिर गई, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लग गयी। मौके पर तैनात एसडीआरएफ टीम ने तत्परता दिखाते हुए महिला को तत्काल प्राथमिक उपचार प्रदान किया तथा कंडी के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जानकीचट्टी भेजा गया।
वहीं एक अन्य घटना में पुलिस चौकी जानकीचट्टी के माध्यम से एसडीआरएफ टीम को सूचित हुआ कि पुराने भैरव मंदिर के पास एक व्यक्ति असंतुलित होकर गिर गया है, जिसमें रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट जानकीचट्टी से एसडीआरएफ टीम उपनिरीक्षक सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल मौके पर पहुंची तथा त्वरित कार्यवाही कर व्यक्ति को अत्यधिक गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर द्वारा उक्त व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
