उत्तराखंड में युवाओं को स्केलर पद पर भर्ती का बड़ा मौका मिला है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा स्केलर के खाली 200 पदों पर भर्ती की जा रही है, जिसके लिए रविवार को लिखित परीक्षा होनी है.
उत्तराखंड में वन विकास निगम के खाली पदों को लेकर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती परीक्षा करवा रहा है. इसके तहत निगम में रिक्त 200 स्केलर के पदों पर भर्ती होगी. रविवार यानी 25 अगस्त 2024 को इसके लिए लिखित परीक्षा होनी है, जिसमें 9000 परीक्षार्थी शामिल होंगे. स्केलर के पदों पर होने जा रही लिखित परीक्षा के लिए अल्मोड़ा, हल्द्वानी, पौड़ी और देहरादून में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा इसके लिए लिखित परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से 1 बजे तक रखा गया है.
स्केलर पद के लिए 14 मार्च को निकाला गया था विज्ञापन: वन विकास निगम के लिए स्केलर पद पर हो रही भर्ती का विज्ञापन 14 मार्च को निकाला गया था, जबकि इसी महीने 24 अगस्त को लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध करा दिए गए थे. इस पद पर शारीरिक दक्षता के भी मानक रखे गए थे, जिसके लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा भी आयोजित करवाई गई, जिसका परिणाम 2 अगस्त को जारी कर दिया गया था. अब इसके लिए लिखित परीक्षा होनी है, जिसमें 200 पदों के लिए 9000 अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने के लिए एलियजेबल हैं.
परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा इस परीक्षा के लिए सभी तैयारियां को पूरा कर लिया गया है. प्रश्न पत्र कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा केंद्रों वाले शहरों के लिए रवाना कर दिए गए थे. इसके अलावा आयोग के प्रतिनिधियों को भी परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए परीक्षा केंद्रों के लिए रवाना किया गया है. साथ ही जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों से भी परीक्षा को लेकर समन्वय बनाया गया है.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें