खटाई में पड़ सकता है World Cup, बांग्लादेश में संकट तो भारत ने खड़े किए हाथ; ICC को बड़ा झटका
इस साल क्रिकेट (Cricket) का एक और बड़ा टूर्नामेंट होने वाला है। अमेरिका (America) और वेस्टइंडीज (West Indies) की संयुक्त मेजबानी में 2024 मेंस T20 वर्ल्ड कप (Men’s T20 World Cup 2024) खेला गया था, जिसका क्रिकेट प्रेमियों ने जमकर लुत्फ उठाया।
दुनिया की नंबर-1 T20 टीम भारत (India) ने 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का खिताब अपने नाम किया था। इसी तरह इस साल ICC का एक और वर्ल्ड कप (World Cup) होना है, लेकिन इससे पहले ICC को बड़ा झटका लगा है। दरअसल इस वर्ल्ड कप की मेजबानी बांग्लादेश (Bangladesh) को दी गई थी, जहां इस वक्त माहौल बेहद संवेदनशील है। सरकार का तख्तापलट हो चुका है और सेना की मदद से अंतरिम सरकार बनाई गई है। बावजूद इसके बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। हिंसक प्रदर्शनों का दौर जारी है। ऐसे में बांग्लादेश (Bangladesh) में ये वर्ल्ड कप (World Cup) हो पाना तो मुमकिन नहीं है।
भारत ने ठुकराया ICC का प्रस्ताव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश में हालात बेकाबू होने की वजह से भारत को 2024 महिला T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन भारत ने इसे ठुकरा दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने भारत में मानसून होने के कारण ICC के इस प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया है।
बता दें कि 3 से 20 अक्टूबर तक 2024 महिला T20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है, लेकिन अभी भारत में मानसून चल रहा है और भारी बारिश हो रही है। अगले महीने तक ऐसी स्थिति रह सकती है। ऐसे में वर्ल्ड कप के लिए तैयारी कर पाना मुश्किल है। वहीं भारत को अगले साल महिला वनडे वर्ल्ड कप की भी मेजबानी करनी है। जय शाह ने ICC को इस बात का भी हवाला दिया है।
भारत में शेख हसीना
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) इस्तीफा देकर देश छोड़कर जा चुकीं हैं। बांग्लादेश (Bangladesh) में व्यापक हिंसक प्रदर्शन के बाद सरकार के गिरने के बाद बने माहौल से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को बड़ा झटका लगा है। दरअसल इससे महिला T20 वर्ल्ड कप पर तलवार लटकती नजर आ रही है। ICC के सामने बड़ी मुसीबत है, क्योंकि टूर्नामेंट में अब सिर्फ दो महीने बचे हैं। ऐसे में नया मेजबान ढूंढना और वहां वर्ल्ड कप की तैयारियां करना मुश्किलभरा हो सकता है, हालांकि जानकारी है कि जिम्बाब्वे ने महिला T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने में दिलचस्पी दिखाई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें