विश्व आयुर्वेद कांग्रेस: नया रिकॉर्ड बना सकता है उत्तराखंड…सम्मेलन के लिए 6500 मेहमान करा चुके पंजीकरण
उत्तराखंड को पहली बार विश्व आयुर्वेद कांग्रेस के आयोजन की मेजबानी मिली है। 12 से 15 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में 60 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
10वें विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो में उत्तराखंड नया रिकॉर्ड बना सकता है। चार दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए अब तक 6500 पंजीकरण हो चुके हैं। यह संख्या पिछले वर्ष गोवा में हुए नौवें विश्व आयुर्वेद कांग्रेस से अधिक है। गोवा में कुल 5102 मेहमान पहुंचे थे
केंद्र सरकार के सहयोग से वर्ष 2002 से हर साल विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का आयोजन किया जा रहा है। इस बार मेजबानी का अवसर उत्तराखंड को मिला है। इस आयोजन के सफर में मेहमानों की संख्या बढ़ती-घटती रही है। मगर रजिस्ट्रेशन को पैमाना मानें तो उत्तराखंड के लिए अच्छी तस्वीर दिखाई दे रही है। उत्तराखंड आने में मेहमानों की दिलचस्पी नजर आ रही है। आयुष सचिव रविनाथ रामन के अनुसार, अभी तक 6500 मेहमान रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इस महाआयोजन की तैयारी जोरों पर है और इसे अभूतपूर्व बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है।
केंद्र सरकार के सहयोग से वर्ष 2002 से हर साल विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का आयोजन किया जा रहा है। इस बार मेजबानी का अवसर उत्तराखंड को मिला है। इस आयोजन के सफर में मेहमानों की संख्या बढ़ती-घटती रही है। मगर रजिस्ट्रेशन को पैमाना मानें तो उत्तराखंड के लिए अच्छी तस्वीर दिखाई दे रही है। उत्तराखंड आने में मेहमानों की दिलचस्पी नजर आ रही है। आयुष सचिव रविनाथ रामन के अनुसार, अभी तक 6500 मेहमान रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इस महाआयोजन की तैयारी जोरों पर है और इसे अभूतपूर्व बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है।
देशों की संख्या व प्रतिनिधियों पर भी नजर
विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो में देशों की संख्या और प्रतिनिधियों पर भी उत्तराखंड की नजर है। पिछले वर्ष गोवा में आयोजित इस आयोजन में सबसे ज्यादा 53 देशों ने भागीदारी की थी। विदेशी प्रतिनिधियों की संख्या भी पिछले वर्ष ही सबसे ज्यादा रही थी और 295 विदेशी प्रतिनिधि आयोजन का हिस्सा बने थे। इस बार उत्तराखंड 54 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधित्व की उम्मीद कर रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें