अलकनंदा पर बेलनी में निर्माणाधीन पुल के एबेंडमेंट से गिरा मजदूर, मौत
बेलनी में निर्माणाधीन पुल के एबेंडमेंट से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई।
रुद्रप्रयाग। जिला मुख्यालय में बदरीनाथ-गौरीकुंड हाईवे को जोड़ने के लिए अलकनंदा नदी पर प्रस्तावित 200 मीटर लंबे पुल के निर्माणाधीन एक पिलर से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।
बृहस्पतिवार को प्रस्तावित पुल के निर्माणाधीन दोनों पिलरों पर मजदूर काम कर रहे थे। बेलणी की तरफ वाले डेढ़ सौ फीट ऊंचाई तक बन चुके पिलरों पर सरिया का जाल बनाने का काम चल रहा था।
इस दौरान जगज्योति (30) पुत्र लक्ष्मण सिंह, निवासी ग्राम मकरा, जिला धौलपुर, राजस्थान अचानक पिलर से नीचे गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अन्य मजदूर व कार्यदायी संस्था के लोग घायल को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग ले आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया
इधर, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि मृतक मजदूर के परिजनों को घटना के बारे में सूचना दे दी गई है।घटनास्थल के निरीक्षण के साथ ही कार्यदायी संस्था से निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा इंतजाम के बारे में रिपोर्ट मांगी गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें