जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री की घोषणाओं के अनुपालन हेतु तत्परता से कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री घोषणा के तहत स्वीकृत कार्यों को समयबद्ध ढंग से संपादित किया जाना जरूरी है। जिलाधिकारी ने कहा कि सीएम घोषणा के प्रकरणों की विभागवार अलग-अलग समीक्षा करने के साथ ही कार्यों का स्थलीय भी किया जाएगा।
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने आज जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में विभिन्न विकास कार्यों के संबंध में मुख्यमंत्री की घोषणाओं के अनुपालन की स्थिति की समीक्षा की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिकारियो को स्पष्ट हिदायत दी कि मुख्यमंत्री घोषणा से संबंधित प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए लंबित स्वीकृतियों को प्राप्त करने के लिए तेजी से कार्यवाही सुनिश्चित करने के साथ ही निर्माणाधीन कार्यों को अविलंब पूरा किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा सीएम घोषणा के अुनपालन की मौके पर जाकर पड़ताल की जाएगी और नियमित रूप से विभागवार कार्यों की विस्तार से समीक्षा की जाएगी। इस मामले में देरी या हीला-हवाली को कतई बरदाश्त नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सीएम घोषणा के तहत जिले में लोक निर्माण विभाग के कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सभी विभाग इसी तरह तत्परता से जुट कर सभी घोषणाओं के अनुरूप स्वीकृत कार्यों को जल्द पूरा करवाएं।
केशव सर पर जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण की भी समीक्षा की और अधिकारियों को दर्ज शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए ।
बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री घोषणा के तहत जिले की दिवंगत पर्वतारोही सविता कंसवाल की स्मृति में रा.इ.का. मनेरी का नामकरण किए जाने से संबंधित शासनादेश जारी हो गया है। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप शौर्य स्थल ज्ञानसू में शेड बनाने का काम प्रगति पर है। वर्ष 2017 से लेकर अब तक मुख्यमंत्री घोषणा के कुल 311 प्रकरणों में से 208 कार्य पूर्ण हो चुके हैं तथा 55 योजनाओं पर काम चल रहा है। वर्ष 2021 से जिले में सड़कों एवं पुलों से संबंधित कुल 61 घोषणाओं के अनुपालन हेतु लोनिवि के माध्यम से 36 घोषणाओं संबंधित 39 कार्यों की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है और 18 कार्य पूर्ण हो गए हैं। 19 कार्यों की स्वीकृति की कार्यवाही चल रही है। जिले में पॉंच मल्टी लेवल पार्किंग के निर्माण से संबंधित सीएम घोषणाओं के सापेक्ष गंगोत्री में रू. 185.08 लाख तथा जानकीचट्टी में रू. 468.20 लाख की लागत से पार्किंग परियोजनाओं का निर्माण पूरा हो चुका है और उत्तरकाशी में रू. 663.49 लाख की लागत से निर्माणाधीन पार्किंग का काम 95 प्रतिशत पूरा हो चुका है। जबकि बड़कोट में 398.52 लाख की लागत से निर्माणाधीन पार्किंग का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य, सिचांई, पर्यटन, शिक्षा, लघु सिंचाई, समाज कल्याण, बाल विकास आदि विभागों से संबंधित घोषणाओं के अनुपालन की स्थिति को भी परखा।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी डीपी बलूनी, उप जिलाधिकारी बृजेश कुमार तिवारी, नवाजिश खलीक, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रेम पोखरियाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीएस पांगती, मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास यशोदा बिष्ट, वरिष्ठ कोषाधिकारी शिवेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियंता यूपीसीएल मनोज गुसाईं, अधिशासी अभियंता लोनिवि रजनीश सैनी, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई भरत राम सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें