महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने हरिद्वार में भाजपा नेत्री द्वारा अपनी बेटी से रेप कराने के मामले में पीड़ित बच्ची से मुलाकात कर उसका हाल जाना।
पीड़ित बच्ची से मिलने के बाद महिला कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल से मुलाकात की और मामले की निष्पक्ष और तेजी से जांच करने का आग्रह किया।
एसएसपी की ओर से कांग्रेस नेत्रियों को प्रकरण की जांच के लिए एसआईटी गठन के बारे में जानकारी दी गई। और निष्पक्ष जांच के लिए भी आश्वस्त किया गया। महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला का कहना है मामले में जो भी दोषी हो उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पीड़ित बच्ची काफी डरी हुई और मानसिक तौर पर अस्थिर है। इसलिए उसके रिलीफ के लिए भी प्रशासन को कदम उठाना चाहिए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
