महिला उत्पीड़न के विरोध में सड़क पर उतरीं महिला कांग्रेसी, पुलिस से भिड़े; जमकर हुई धक्का-मुक्की
रुद्रपुर में महिला उत्पीड़न के विरोध में जमकर बवाल मचा हुआ है। मंगलवार को महिला कांग्रेस ने पुलिस कार्यालय कूच किया। महिला कार्यकर्ताओं ने पुलिस कार्यालय पर लगाए दो बैरिकेडिंग को पार किया और धरने पर बैठ गई
रुद्रपुर में महिला उत्पीड़न के विरोध में महिला कांग्रेस ने पुलिस कार्यालय कूच किया। महिला कार्यकर्ताओं ने पुलिस कार्यालय पर लगाए दो बैरिकेडिंग को पार किया और धरने पर बैठ गई। इस दौरान महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला की पुलिस कर्मियों के साथ झड़प और धक्का-मुक्की भी हुई। कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।
उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने आज रुद्रपुर में हो रहे महिलाओ पर बलात्कार, अत्याचार के विरोध स्वरूप मिले लाठी डंडे।
उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला आज रुद्रपुर में हो रहे महिलाओं पर बलात्कार व अत्याचार के विरोध में सरकार से उचित न्याय की मांग कारी तो उत्तराखंड पुलिस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी महिलाओं को डंडे और लाठी बरसाने में लगा दी। उन्होंने कहा कि मेरे भाइयों अगर तुमने इतनी ताकत बलात्कारीयों को मारने में लगाई होती तो प्रदेश में दरिंदे आपसे सीख लेते अगर ऐसा कृत करने उनकी रूप काप जाती।
उन्होंने कहा कि सरकार को शर्म आनी चाहिए जो न्याय के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें