घास लेने जंगल गई महिला लापता, भालू के हमले की आशंका, खोजबीन में भी नहीं लगा कोई सुराग
केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग में जंगल के रास्ते में रामेश्वरी की दरांती, परांदा, रस्सी एक ही जगह पर पड़ी मिली हैं। महिला पर भालू या गुलदार के हमले की आशंका व्यक्त की जा रही है।
विकासखंड पोखरी में बुधवार काे घास लेने जंगल गई महिला लापता हो गई है। ग्रामीणों और वन विभाग ने जंगल में सर्च अभियान चलाया, लेकिन देर शाम तक महिला का कुछ पता नहीं चल पाया है। महिला के लापता होने में भालू के हमले की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, पोखरी ब्लॉक के पाव गांव निवासी रामेश्वरी देवी (42) पत्नी अनिल दत्ता सुबह घास लेने के लिए गांव के पास ही जंगल में गई थी। दोपहर तक महिला के नहीं लौटने पर ग्रामीणों ने जंगल में तलाश शुरू की। ग्रामीण दीपक भंडारी और मनोज भंडारी ने बताया कि जंगल के रास्ते में रामेश्वरी की दरांती, परांदा, रस्सी एक ही जगह पर पड़ी मिली हैं। उनका कहना है कि भालू या गुलदार के हमले की आशंका व्यक्त की जा रही है।
ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और सर्च अभियान चलाया गया। मौके पहुंचे वन दरोगा आनंद सिंह रावत ने बताया कि प्रथम दृष्टया भालू का हमला लग रहा। टीम अभी जंगल में तलाश कर रही है। अंधेरा होने के चलते सर्च अभियान बंद कर दिया गया है। सुबह फिर से तलाश शुरू की जाएगी।
केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेजा गया है। टीम ने ग्रामीणों के साथ सर्च अभियान चलाया। बृहस्पतिवार को सुबह फिर से अभियान चलाया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





