बच्चे को जन्म देने के दो दिन बाद महिला की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा और तोड़फोड़
दो दिन पूर्व प्रसव पीड़ा होने पर महिला को ईदगाह चौक स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। महिला ने बच्चे को जन्म दिया। शुक्रवार की शाम को महिला की छुट्टी होनी थी। लेकिन उसकी तबीयत बिगड़ गई और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।
रुड़की के एक निजी अस्पताल में बच्चे को जन्म देने के दो दिन बाद भर्ती महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया और अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला समझाकर शांत किया। वहीं, हंगामा होता देख डॉक्टर और स्टाफ अस्पताल छोड़कर मौके से फरार हो गए। इस दौरान परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
बहादराबाद थाना क्षेत्र के करनपुर गांव निवासी कविता को परिजनों ने प्रसव पीड़ा होने पर करीब दो दिन पूर्व गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के ईदगाह चौक स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया था। शुक्रवार की शाम को महिला की छुट्टी होनी थी। लेकिन, इस दौरान महिला की तबीयत बिगड़ गई और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। महिला की मौत होने से नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा किया और अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी। मामला बढ़ता देख डॉक्टर और स्टाफ मौके से सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर लेकर फरार हो गए। इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और किसी ने सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही गंग नहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाकर शांत किया।
अस्पताल को सील करने की मांग
परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने इलाज में लापरवाही बरती है जिसके चलते उसकी मौत हुई है। परिजनों ने पुलिस से डॉक्टर की गिरफ्तारी और अस्पताल को सील करने की मांग की। वहीं पुलिस के काफी देर समझाने के बाद परिजन शांत हुए और महिला के शव को अपने साथ घर ले गए। कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है। अगर तहरीर आती है तो मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें