दो मई को खुलेंगे आदि कैलाश में स्थित शिव-पार्वती मंदिर के कपाट, जल्द जारी होंगे इनर लाइन परमिट
आदि कैलाश स्थित शिव-पार्वती मंदिर के कपाट दो मई को खोले जाएंगे। प्रशासन मई पहले सप्ताह से यात्रियों के लिए इनर लाइन पास जारी करेगा।
धारचूला में व्यास घाटी के आदि कैलाश स्थित शिव-पार्वती मंदिर के कपाट दो मई को खोले जाएंगे। प्रशासन मई पहले सप्ताह से यात्रियों के लिए इनर लाइन पास जारी करेगा।
आदि कैलाश विकास समिति अध्यक्ष पुनीत सिंह कुटियाल ने बताया कि ग्राम कुटी में आने वाले ज्योलिंगकांग (14500 फुट) में स्थित आदि कैलाश में शिव-पार्वती मंदिर के कपाट खोलने के लिए सहमति हुई है। कपाट खुलने के बाद आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु और स्थानीय ग्रामीण शिव-पार्वती मंदिर, आदि कैलाश पर्वत, पार्वती सरोवर और गौरी कुंड के दर्शन कर पाएंगे। मंदिर के पुजारी गोपाल सिंह कुटियाल और वीरेंद्र सिंह कुटियाल ने बताया कि बीआरओ की 65 आरसीसी ग्रिफ ने गुंजी, नाबी, कुटी आदि कैलाश सड़क से जेसीबी के जरिए बर्फ हटा दी है। इससे क्षेत्र में आवाजाही शुरू हो गई है। बताया कि कुटी के ग्रामीण 20 मई से प्रवास शुरू कर देंगे। इससे क्षेत्र में सुरक्षा कर्मियों और कुमाऊं मंडल विकास निगम के कर्मचारियों का पहुंचना शुरू हो जाएगा। एसडीएम मंजीत सिंह ने बताया कि मई पहले सप्ताह से इनर लाइन परमिट जारी किए जाएंगे। उन्होंने श्रद्धालु, होम स्टे संचालक और टैक्सी यूनियन पदाधिकारियों से प्रशासन की ओर से जारी तिथि के बाद पर्यटकों की बुकिंग लें।
पर्यावरण का ध्यान रखने की अपील
शिव-पार्वती मंदिर की देखरेख करने वाली आदि कैलाश विकास समिति के अध्यक्ष पुनीत सिंह कुटियाल ने श्रद्धालुओं से धार्मिक स्थानों पर स्वच्छता और पर्यावरण का विशेष ध्यान रखने की अपील की है।
प्रधानमंत्री के आने के बाद बढ़ी श्रद्धालुओं की संख्या
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 अक्तूबर 2023 में आदि कैलाश दर्शन के बाद पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ। पिछले वर्ष करीब 31,000 श्रद्धालुओं ने आदि कैलाश समेत कई धार्मिक स्थलों के दर्शन किए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले वर्ष 21 जून को योगा दिवस आदि कैलाश में मनाया। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी भी ओम पर्वत, आदि कैलाश के दर्शन कर चुके हैं।
व्यवस्थाएं देखने गई अधिकारियों की टीम
आदि कैलाश और ओम पर्वत दर्शन के लिए अप्रैल अंतिम सप्ताह से श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम शुरू हो जाएगा। ऐसे में प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए बेहतर सड़क मार्ग, ठहरने के लिए उचित प्रबंध सहित अन्य व्यवस्थाएं देखी जाएंगी। इसके लिए शुक्रवार को एडीएम योगेंद्र सिंह, धारचूला के एसडीएम मंजीत सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारियों की एक टीम दो दिनी भ्रमण कार्यक्रम के तहत व्यास घाटी के लिए रवाना हुई। टीम लौटने के बाद वहां पर सड़क मार्ग की स्थिति सहित मौजूद संसाधनों की जानकारी से जिलाधिकारी को अवगत कराएगी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
