अब एक क्लिक में मिलेगी सेवानिवृत्त शिक्षकों की जानकारी, जान सकेंगे कितने विषयों के कितने पद खाली
अब एक क्लिक में भर्ती के लिए समय पर प्रस्ताव भेजे जा सकेंगे। वहीं, इससे आवासीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की संख्या भी पता चल सकेगी
विद्या समीक्षा केंद्र के माध्यम से अब एक क्लिक में अगले पांच साल में सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों की जानकारी मिल सकेगी। यह पता चल सकेगा कि किन विषयों के कितने पद खाली हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सेवानिवृत्त शिक्षकों की जानकारी से शिक्षकों की भर्ती समय पर हो सकेगी।
भर्ती के लिए समय पर प्रस्ताव भेजे जा सकेंगे। वहीं, इससे आवासीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की संख्या भी पता चल सकेगी। इससे संबंधित जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा कि उनके जिले में बच्चों की संख्या कम है। शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
