यात्रा मार्ग पर नहीं होगी परेशानी…फ्लैक्स बोर्ड, क्यूआर कोड से मिलेगी जानकारी
30 अप्रैल से चारधाम यात्रा की शुरुआत होने जा रही है। पुलिस-प्रशासन ने यात्रा की तैयारियों को पूरा कर लिया है।
चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को यात्रा मार्ग पर फ्लैक्स बोर्ड लगाए गए। बोर्ड पर क्यूआर कोड लगाए गए है, जिन्हें स्कैन करने से पार्किंग, डायवर्जन सहित अन्य जानकारी मिल सकेगी। बिना पूछे ही अपडेट मिलेगी।
30 अप्रैल से चारधाम यात्रा की शुरुआत होने जा रही है। पुलिस-प्रशासन ने यात्रा की तैयारियों को पूरा कर लिया है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए बृहस्पतिवा को यातायात पुलिस कर्मियों ने यात्रा मार्ग पर क्यूआर कोड सहित अलग-अलग जानकारी लिखे फ्लैक्स बोर्ड स्थापित किए। इन बोर्ड के जरिये यात्रियों को आसानी से डायवर्जन, स्थान, पार्किंग आदि आवश्यक जानकारी मिल पाए।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि चारधाम यात्रा के के मद्देनजर क्यूआर का निर्माण किया गया है। इसे स्कैन कर यात्री आसानी से पार्किंग, रूट डायवर्जन, फोटो/ वीडियो गैलरी, खोया पाया केंद्र, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जिला दूरभाष संपर्क सूची आदि जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
