आगरा से आरोपितों को बी वारंट पर लाएगी देहरादून पुलिस, पुलवामा से भी निकल रहा कनेक्शन
देहरादून पुलिस मतांतरण गिरोह के सदस्यों को आगरा से बी वारंट पर लाएगी। पूछताछ में सिलीगुड़ी और पुलवामा के लिंक सामने आए हैं। मुख्य सरगना अब्दुल रहमान ने सुमैया के खाते में पैसे भेजे थे। पता चला है कि दुबई और पाकिस्तान से फंडिंग होती थी। सुमैया को पुलवामा की एक युवती ने कुरान की तालीम दी थी और इस्लाम अपनाने के लिए प्रेरित किया था।
मतांतरण गिरोह के सदस्यों को बी वारंट पर लेने के लिए दून से एक टीम आगरा भेजी गई है। आरोपितों से पूछताछ के बाद देहरादून में और लिंक सामने आने की संभावना है।
वहीं एसओजी व एसटीएफ की टीम आरोपितों के लिंक की जानकारी जुटाने में लगी हुई है। वहीं, पुलिस के सामने आई प्रेमनगर निवासी सुमैया से पूछताछ में सिलीगुड़ी व पुलवामा के लिंक निकले हैं, पुलिस उसकी भी जांच कर रही है।
मुख्य सरगना अब्दुल रहमान
उत्तराखंड में गिरोह का मुख्य सरगना अब्दुल रहमान है, जिसके सुमैया के लिंक जुड़े हैं। अब्दुल रहमान ने सुमैया के खाते में 25 हजार रुपये ट्रांसफर किए थे। यह रकम रानीपोखरी की युवती मरियम को दिल्ली पहुंचाने के लिए भेजे गए थे। मरियम ने जब जाने से इंकार कर दिया तो सुमैया ने यह रकम वापस कर दी। यह बात सुमैया ने पुलिस से पूछताछ में बताई है।
आगरा पुलिस की पूछताछ में यह बात भी सामने आ रही है कि अब्दुल रहमान व उसके साथी जो भी धनराशि खर्च करते थे, उस रकम की स्क्रीन शाट दुबई व पाकिस्तान भेजते थे, जहां से उन्हें फंडिंग होती थी।
पुलवामा की रहने वाली एक युवती ने दी तालीम
सुमैया ने पूछताछ में यह भी बताया है कि उसे कश्मीर के पुलवामा की रहने वाली एक युवती ने बुलाया था और उसे कुरान की तालीम दी और इस्लाम धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया। पुलिस अब कश्मीर की उस युवती से संपर्क करने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा सिलीगुड़ी की एक युवती का नाम भी सामने आ रहा है, पुलिस उससे संपर्क करने में जुटी हुई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
