प्रदेश में पहली बार बनेगा ऑर्गन व मिल्क बैंक, दून मेडिकल कॉलेज में स्थापित करने की कवायद
दून मेडिकल कॉलेज में ऑर्गन बैंक स्थापित करने की कवायद तेज हो गई है। सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों में नवजात शिशुओं के लिए मिल्क बैंक बनेगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दिए अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा प्रदेश में पहली बार ऑर्गन व मिल्क बैंक बनाया जाएगा। शीघ्र ही राज्य में ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट आर्गेनाइजेशन (सोटो) की स्थापना की जाएगी।
चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में मंत्री डॉ. रावत ने अधिकारियों को राजकीय मेडिकल कॉलेज दून में ऑर्गन बैंक स्थापित करने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों में नवजात शिशुओं के लिए मिल्क बैंक बनाया जाएगा। उन्होंने कॉलेज प्रशासन को रक्तदान शिविर लगाने, देहदान व अंगदान को प्रोत्साहित करने, ई-ग्रंथालय व मेडिकल छात्रों को प्रमाण पत्र डिजिटल लॉकर के माध्यम से आवंटित करने को कहा।
बैठक में विभागीय अधिकारियों ने राज्य ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट आर्गेनाइजेशन (सोटो) की स्थापना को लेकर प्रस्तुतीकरण दिया। डॉ. रावत ने बताया कि राज्य का पहला ऑर्गन बैंक की स्थापना के लिए सभी औपचारिकताएं पूर्ण की जा रही है। इसके स्थापना के लिए एनेस्थीसिया विभाग के अध्यक्ष डॉ. अतुल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। जो ऑर्गन बैंक की स्थापना के लिए नेशनल ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट आर्गनाइजेशन (नाेटो) व रिजनल ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट आर्गनाइजेशन (रोटो) के अधिकारियों से संपर्क कर सोटो की स्थापना के सभी औचारिकताएं पूरी करने की कार्रवाई करेंगे।
मंत्री ने कहा, जो लोग देहदान या अंगदान करना चाहते हैं, वह दून मेडिकल कॉलेज में आकर या सोटो की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। उन्होंने मेडिकल कॉलेज की प्रत्येक फैकल्टी को स्वैच्छिक रूप से एक-एक टीबी मरीज को गोद लेने को कहा। बैठक में निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशुतोष सयाना, अपर निदेशक डॉ. आरएस बिष्ट, दून मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. गीता जैन, नोडल अधिकारी डॉ. अतुल कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
