राज्य के विभिन्न हिस्सों में मैदानी इलाकों और निचले इलाकों में बारिश के साथ-साथ ऊंचे इलाकों में बर्फबारी जारी है, जिससे तापमान में उल्लेखनीय गिरावट आई है। सोमवार को भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश और बर्फबारी जारी रहने की संभावना है।
राज्य मौसम विभाग राज्य के सभी जनपदों के साथ-साथ कुमाऊं मंडल के जनपदों तथा उससे सटे हुए जनपद में हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
मौसम विभाग ने किच्छा में सबसे अधिक 70 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की है जबकि भीमताल में 69.5 प्रताप नगर में 41 ताकुला में 42. नैनीताल और ज्योलीकोट में 38. लाखन मंडल 37 मुक्तेश्वर 42.5. पंतनगर 37 केदारनाथ 39. 5 जागेश्वर 39 जयंती 37. लोहाघाट 24.5. असरौली 20. कालाढूंगी 23. चोरगलिया 23. मसूरी 19. कांडा और चंबा 18. चंपावत 22.5. मोहकमपुर 25 आशारोरी 16.5. भिकियासैंण और छाना22. तथा काशीपुर में 18 मिलीमीटर बरसात मौसम विभाग ने रिकॉर्ड की है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को राज्य में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली/ओलों और तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे) की संभावना के संबंध में चेतावनी (वॉच) जारी की है। इसके अलावा, आज राज्य के जिलों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश/आंधी/बर्फबारी होने की संभावना है, जबकि 3,500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने की संभावना है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें