21 मार्च को कार्यमुक्त होंगे गढ़वाल के 38 इंस्पेक्टर और दरोगा, आईजी ने घोषित की तिथि
पिछले साल गढ़वाल मंडल में वार्षिक ट्रांसफर के बाद कुछ कर्मचारी पुराने जनपदों में ही तैनात हैं। ऐसे कई दरोगाओं और इंस्पेक्टरों ने अपनी विभिन्न समस्याएं बताते हुए कुछ समय के लिए ट्रांसफर से राहत पाई थी।
वार्षिक ट्रांसफर सूची में नाम आने के बाद भी तैनाती जनपदों को नहीं गए दरोगाओं और इंस्पेक्टरों की कार्यमुक्ति की तिथि आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने तय कर दी है। ऐसे 38 दरोगा और इंस्पेक्टर गढ़वाल के सभी जिलों में मौजूद हैं। इनके लिए आईजी ने 21 मार्च की तिथि नियत की है। ताकि, चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू किया जा सके।
बता दें कि पिछले साल गढ़वाल मंडल में वार्षिक ट्रांसफर के बाद कुछ कर्मचारी पुराने जनपदों में ही तैनात हैं। ऐसे कई दरोगाओं और इंस्पेक्टरों ने अपनी विभिन्न समस्याएं बताते हुए कुछ समय के लिए ट्रांसफर से राहत पाई थी।
ऐसे में पिछले दिनों आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने जल्द से जल्द इन कर्मचारियों को कार्यमुक्त करने के आदेश जिला पुलिस प्रभारियों को दिए थे। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा था कि यदि पुलिस कप्तान इन कर्मचारियों को कार्यमुक्त नहीं करते हैं तो वह खुद इसके लिए तिथि नियत कर देंगे।
इसी क्रम में आईजी स्वरूप ने मंगलवार को 38 दरोगाओं और इंस्पेक्टरों के कार्यमुक्त होने के लिए 21 मार्च की तिथि नियत कर दी है। इनमें देहरादून से इंस्पेक्टर कैलाश चंद भट्ट व प्रदीप राणा और हरिद्वार से ऐश्वर्य पाल व कुंदन सिंह राणा शामिल हैं। इनके अलावा रुद्रप्रयाग से राकेंद्र कठैत, उत्तरकाशी से इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह, पौड़ी गढ़वाल से इंस्पेक्टर मणिभूषण श्रीवास्तव, रुद्रप्रयाग से दरोगा कुलेंद्र रावत, टिहरी गढ़वाल से अश्वनी बलूनी और देहरादून से महिला दरोगा सोनल को नियत तिथि में कार्यमुक्त होना है।
इसी तरह दरोगाओं में देहरादून से आशीष रावत, अशोक राठौर, दीपक मैठाणी, निर्मल भट्ट, प्रकाश पोखरियाल, परमेश्वर दत्त भट्ट, गिरीश नेगी, भुवन पुजारी, राजेश सिंह असवाल व शोएब अली, हरिद्वार से अभिनव शर्मा, दिलबर नेगी, मनोहर सिंह रावत, मनोज शर्मा, रघुवीर सिंह रावत, मनोज शर्मा, रघुवीर सिंह, राजेंद्र सिंह पुजारा, रणजीत सिंह तोमर, प्रवीण रावत, अशोक रावत व अजय शाह, टिहरी से विजय कुमार, जितेंद्र कुमार व विकास चंद्र शुक्ला, चमोली से सुमित कुमार व शिवदत्त जमलोकी और उत्तरकाशी से देवेंद्र सिंह पंवार को कार्यमुक्त होना है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
