तीन अगस्त को होगी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा, एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
पुलिस विभाग में कांस्टेबल पुरुष, पीएसी के 2000 पदों पर भर्ती के लिए 24 फरवरी से चार अप्रैल के बीच शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षा कराई गई थी।
उत्तराखंड में पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा तीन अगस्त को होगी। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इसके प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं।
आयोग के सचिव डॉ. शिव कुमार बरनवाल के मुताबिक, पुलिस विभाग में कांस्टेबल पुरुष, पीएसी के 2000 पदों पर भर्ती के लिए 24 फरवरी से चार अप्रैल के बीच शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षा कराई गई थी। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों की सूची बुधवार को आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई।
चुने गए अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा तीन अगस्त को सुबह 11 से दोपहर एक बजे की पाली में होगी। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। किसी को डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे
पर्यवेक्षक कैनिंग भर्ती का रिजल्ट जारी, अभिलेख सत्यापन सात को
आयोग ने खाद्य प्रसंस्करण विभाग में पर्यवेक्षक कैनिंग एवं पर्यवेक्षक पाककला के रिक्त पदों के लिए 31 मई को लिखित परीक्षा कराई थी। चार जून को पहली उत्तर कुंजी जारी की गई थी, जिस पर आपत्तियां ली गईं। इसके बाद आयोग ने बृहस्पतिवार को आयोग ने रिजल्ट जारी कर दिया। चुने गए अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन सात अगस्त को होगा। अभ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेज के साथ आयोग कार्यालय पहुंचना होगा। इसकी पूरी जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
