यमुनोत्री राजमार्ग पर सिल्क्यारा सुरंग हुई आर पार*
उत्तरकाशी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी ऑल वेदर सड़क परियोजना अब एक कदम और आगे बढ़ गई है। उत्तराखंड में चल रहे धरासू यमुनोत्री हाईवे पर सिल्क्यारा सुरंग 4.50 किमी लंबी बड़ी मस्कत के बाद सुंरग को आर-पार कर दिया गया है। एस डी एम डुंडा देवा नंद शर्मा ने बताया कि सिलक्यारा सुरंग 4.50 किमी लंबी आर पार हो गया है । दो तीन दिनों में बचा हुआ कचरा साफ करने का प्रयास किया जा रहा है।
इसके लिए एनएचआईडीसीएल और कार्यदायी संस्था की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। वहीं सुरंग के आर-पार होने पर वहां पर भव्य कार्यक्रम की तैयारी भी की जा रही है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व केंद्रीय राज्य सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी शिरकत कर सकते हैं।
यमुनोत्री हाईवे पर करीब साढ़े चार किमी लंबी निर्माणाधीन सिलक्यारा-पोलगांव सुरंग पर वर्ष 2023 में आए मलबे के हटने के बाद कार्य में तेजी आ गई है। पोलगांव की ओर से सुरंग के आरपार होने के लिए करीब 30 मीटर हिस्सा बचा था।
कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि अब खुदाई के लिए मात्र पांच मीटर का हिस्सा बचा हुआ है। यह चार दिन के भीतर पूरा खोद दिया जाएगा। वहीं इसके बाद करीब एक वर्ष इसको आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा और उसके बाद इस पर आवाजाही के लिए सुचारू किया जाएगा। एचआईडीसीएल के जीएम मोे.शादाब ने बताया कि 16 को सुरंग के आरपार होने के लिए तैयारियां की जा रही है।
इस मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। क्योंकि इसके निर्माण के दौरान वर्ष 2023 में मलबा आने के कारण वहां पर 41 मजदूर 17 दिन फंसे रहे थे। उन्हें दिन रात के रेस्क्यू के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया है। वहीं इस सुरंग पर आवाजाही होने के बाद गंगा और यमुना घाटी के बीच की 40 किमी की दूरी कम हो जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
