हाईस्कूल / इण्टरमीडिएट परीक्षा 2024 हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश विषयक।
उपर्युक्त विषयक उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा संचालित उत्तराखण्ड राज्य की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2024 दिनांक 27 फरवरी 2024 से प्रारम्भ होकर दिनांक 16 मार्च 2024 को सम्पन्न होगी। परीक्षाओं के सफल संचालन हेतु निम्नलिखित दिशा-निर्देश उल्लिखत हैं-
1. परिषदीय परीक्षा 2024 के समस्त परीक्षा केन्द्रों पर उसी विद्यालय के अध्यापक परीक्षा प्रभारी नियुक्त किये जायेंगे। एवं उसी विद्यालय से सहायक निरीक्षक की व्यवस्था की जायेगी। परीक्षा कक्षों में कक्ष निरीक्षक कार्य हेतु परीक्षा प्रभारी व अन्य सहायकों का प्रवेश वर्जित है।
2. परिषदीय परीक्षा 2024 की परीक्षा के लिये सत प्रतिशत बाह्य कक्ष निरीक्षक नियुक्त किये जायें। कक्ष निरीक्षका की व्यवस्था करते समय किसी भी परीक्षा केन्द्र पर उसी विद्यालय के किसी भी अध्यापक को कक्ष निरीक्षक के
रूप में नियुक्ति न दी जाय। 3. परिषदीय परीक्षा 2024 में किसी परीक्षा केन्द्र पर यदि जिस विद्यालय के सस्थागत परीक्षार्थी सम्मिलित हा ता
उस विद्यालय के कक्ष निरीक्षकों की तैनाती कदापि न की जाय।
4. प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर प्रश्नपत्रों की सुरक्षा एवं गोपनीयता के लिये कस्टोडियन की व्यवस्था अनिवार्य है।
5. परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्रों की सुरक्षा हेतु द्वितालक लोहे की मजबूत अलमारी की व्यवस्था अनिवार्य है। केन्द्र व्यवस्थापक एवं कस्टोडियन द्वारा संयुक्त रूप से ही प्रश्नपत्रों की अलमारी खोली जाये।
6. प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के मध्येनजर कम से कम 2 चतुर्थ श्रेणी के कार्मिकों की व्यवस्था अनिवार्य रूप से कर ली जाये। जिन विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र नही बनाया गया है उन विद्यालयों से चतुर्थ श्रेणी की नियुक्ति परीक्षा केन्द्रों पर की जा सकती है।
7. खण्ड शिक्षा अधिकारियों के द्वारा अपने अधीनस्थ परीक्षा केन्द्रों पर कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की जाये।
8. कक्ष निरीक्षकों की तैनाती करते हुये अनुमोदन हेतु कक्ष निरीक्षकों का विवरण इस कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे।
9. परीक्षा केन्द्रों पर फर्नीचर, शौचालय, पेयजल इत्यादि की व्यवस्था सुचारू रूप से की जाय। इसकी समीक्षा परीक्षा आरम्भ होने से 10 दिन पूर्व ही कर ली जाय।
अतः उक्त के कम में आपको निर्देशित किया जाता है कि आपके विकास खण्ड के अधीनस्थ बनाये गये परीक्षा केन्द्रों का औचित्य निरीक्षण करते हुये तथा केन्द्र व्यवस्थापकों को उक्त दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुये परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के लिये परीक्षा से सम्बन्धित उचित व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें