जंगली मशरूम खाने से पति की भी मौत, पौड़ी गढ़वाल में पत्नी पहले ही गंवा चुकी जान
जंगली मशरूम खाने से पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि महावीर सिंह को गंभीर हालत में 12 अगस्त को इलाज के लिए देहरादून के महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
जंगली मशरूम खाने से बीमार हुए पौड़ी गढ़वाल के 70 वर्षीय महावीर सिंह की देहरादून के महंत इंद्रेश अस्पताल में बृहस्पतिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। उनकी पत्नी की पहले ही इस कारण मौत हो चुकी है।
पटेलनगर कोतवाली पुलिस को महंत इंद्रेश अस्पताल से महावीर सिंह (70) की मौत की सूचना मिली। महावीर सिंह ग्राम श्रीकोट पौड़ी गढ़वाल निवासी थे। 11 अगस्त को अपने गांव में जंगली मशरूम की सब्जी खाई थी। इसे खाने के बाद उनकी और उनकी पत्नी की तबीयत बिगड़ गई।
पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि महावीर सिंह को गंभीर हालत में 12 अगस्त को इलाज के लिए देहरादून के महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने शव का पंचायतनामा और पोस्टमार्टम कराया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
