जंगली जानवरों के मांस की तस्करी में लगे गिरोह का हरिद्वार पुलिस ने किया भंडाफोड
💢एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस की एक और कामयाबी
💢स्वीफ्ट डिजायर कार में सवार कथित जंगली मांस तस्करी गिरोह के 04 सदस्य दबोचे
💢सघन चैकिंग के दौरान सामने आयी हकीकत, कब्जे से 220 कि.ग्रा. नील गाय का मांस व उपकरण बरामद
💢गिरोह के सदस्य जंगल में आड लेकर जंगली जानवरों को बनाते थे अपना शिकार
💢जगली जानवरों का शिकार कर उनके मांस की ग्राहको से होती थी सौदेबाजी
आपराधिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के मंझे हुए नेतृत्व में लगातार सघन चैकिंग अभियान चला रही हरिद्वार पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की।
कोतवाली लक्सर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम ने दिनांक 17.04.2025 को चैकिंग के दौरान वाहन स्विफ्ट डिजायर में सवार 04 संदिग्ध को दबोचकर उनके कब्जे से 220 किग्रा0 नील गाय का मांस व मांस काटने के उपकरण बरामद किए।
बरामदगी के आधार पर पकड़े गए चारों आरोपित के खिलाफ कोतवाली लक्सर पर वन्य जीव सरंक्षण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
●बरामदगी-
1-220 किलो नील गाय का मांस
2-मांस काटने के उपकरण
3-वाहन स्वीफ्ट डिजायर
●आरोपी का नाम पता-
1-आजम अली पुत्र इसरार अली नि0 बडा बगड सुल्तानपुर ps लक्सर हरिद्वार।
2-इरशाद पुत्र अशरफ अली नि0 ढाब मौहल्ला सुल्तानपुर ps लक्सर हरिद्वार।
3-फैसल पुत्र इकबाल नि0 बडा बगड सुल्तानपुर, कोतवाली लक्सर हरिद्वार।
4-मोहब्बत मलिक पुत्र मिदा हसन निवासी ढाब मौहल्ला, सुल्तानपुर, कोतवाली लक्सर हरिद्वार
Uttarakhand Police Uttarakhand Traffic Police -Traffic Directorate Haridwar Traffic Police #trafficking #PoliceAction #UKPoliceStrikeOnCrime
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
