UTTARAKHAND NEWS

Big breaking :-आखिर क्‍यों? उत्‍तराखंड में PM Suryaghar Yojana के आवेदकों की बनी चकरघिन्‍नी, यहां जानिए वजह

NewsHeight-App

आखिर क्‍यों? उत्‍तराखंड में PM Suryaghar Yojana के आवेदकों की बनी चकरघिन्‍नी, यहां जानिए वजह

 

 

उत्तराखंड में सूर्यघर योजना को लेकर जबरदस्त उत्साह है लेकिन सब्सिडी को लेकर उपभोक्ता परेशान हैं। उत्तराखंड में घरों पर सोलर प्लांट लगाने के लिए ऊर्जा निगम को नोडल नामित किया गया है। केंद्र से मिलने वाली सब्सिडी तो जल्दी मिल जाती है लेकिन राज्य सरकार की सब्सिडी के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता है। इस वजह से लोग परेशान हो रहे हैं।

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर उत्तराखंड में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। घर की छत पर सोलर प्लांट लगाने के लिए अब तक 38 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं और करीब 16 हजार प्लांट स्थापित भी हो चुके हैं। लेकिन, इसमें सब्सिडी को लेकर उपभोक्ताओं की चकरघिन्नी बन रही है।
केंद्र से प्राप्त होने वाली सब्सिडी प्लांट लगने के एक से दो सप्ताह के भीतर प्राप्त हो जाती है, लेकिन उत्तराखंड सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी का महीनों तक पता नहीं। इसको लेकर संबंधित एजेंसी उरेडा भी बगलें झांक रहा है।

केंद्र सरकार की योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए केंद्रीय मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय पोर्टल लांच किया गया है। उत्तराखंड में घरों पर सोलर प्लांट लगाने के लिए ऊर्जा निगम को नोडल नामित किया गया है।
ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता आशीष अरोड़ा ने बताया कि घर पर सौर ऊर्जा संयंत्र योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता राष्ट्रीय पोर्टल पर उपलब्ध लिंक pmsuryaghar.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पोर्टल पर योजना से संबंधित समस्त जानकारी उपलब्ध है। उपभोक्ता सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए पीएम सूर्य घर एप भी लांच किया गया है। ऐसे में बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हो रहे हैं और 400 से अधिक वेंडरों के माध्यम से प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं।

दस्तावेजों की जांच और फिजिबिलिटी जांचने के बाद वांछित विद्युत भार का प्लांट स्थापित किया जा रहा है। उधर, राज्य की ओर से दी जाने वाले सब्सिडी के लिए उरेडा जिम्मेदार है। सूत्रों की मानें तो उरेडा को शासन की ओर से पर्याप्त पैसा नहीं मिल पा रहा है। आवेदनों की तुलना में आधी ही धनराशि प्राप्त होने से उपभोक्ताओं को कई माह तक इंतजार करना पड़ रहा है।

केंद्र और राज्य की ओर से दी जा रही सब्सिडी
एक किलोवाट सिस्टम के लिए 50 हजार रुपये (केंद्रांश 33 हजार, राज्यांश 17 हजार)
दो किलोवाट सिस्टम के लिए एक लाख रुपये (केंद्रांश 66 हजार, राज्यांश 34 हजार)
तीन किलोवाट व इससे अधिक सिस्टम के लिए एक लाख 36 हजार 800 रुपये (केंद्रांश 85800 हजार, राज्यांश 51 हजार)
अब तक जारी सब्सिडी की धनराशि, 133.28 करोड़
सब्सिडी प्राप्त करने वालों की संख्या, 16338
प्रदेश में कुल वेंडर की संख्या, 465
उत्तराखंड पीएम सूर्यघर योजना पर एक नजर
प्रगति संख्‍या क्षमता
कुल आवेदन 38993 138.08 मेगावाट
आवेदन स्‍वीकृत 38987 137.55 मेगावाट
सोलर प्‍लांट लगे 15855 55.74 मेगावाट
मीटर लगे 14927 52.64 मेगावाट

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़ हाइट (News Height) उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Click to join our WhatsApp Group

Email: [email protected]

Author

Author: Swati Panwar
Website: newsheight.com
Email: [email protected]
Call: +91 9837825765

To Top