हमारी उत्तराखंडी पहचान, हमारी आंचलिक पहचानों का समग्र रूप है और हमारा सजग प्रयास होना चाहिए कि हम इस पहचान को और मजबूत करें। आंचलिक पहचानों और हमारी सार्वभौम उत्तराखंडियत की पहचान को मजबूत करने में राजनीतिक व्यक्तित्वों का भी योगदान होता है। हमारा सौभाग्य है कि हमारे गढ़वाल की जो महान पहचान है
उसको निरंतर आगे बढ़ाने के प्रयास में हमारी अग्रिम पंक्ति के नेता श्री प्रीतम सिंह चौहान जी, श्री सुरेंद्र सिंह नेगी जी, श्री गणेश गोदियाल जी, मंत्री प्रसाद मैथानी जी, दर्शन लाल जी सहित बहुत सारे लोग निरंतर प्रयासरत हैं और मुझे बेहद खुशी है जिस तरीके से एक समन्वयकारी व्यक्तित्व के रूप में प्रतापनगर के विधायक श्री विक्रम सिंह नेगी उभर रहे हैं और श्री लखपत बुटोला भी करीब-करीब उन्हीं के नक्शे कदम पर जो बद्रीनाथ के नवनिर्वाचित विधायक हैं, काम कर रहे हैं। मैंने केदारनाथ क्षेत्र के भ्रमण के दौरान पाया कि जिस एकजुटता से उस क्षेत्र के कांग्रेसजन काम कर रहे हैं मुझे उनमें भी हमारे राजनीतिक और सामाजिक सरोकारों को आगे बढ़ाने और ऊंचा उठाने की पूरी क्षमता दिखाई दी है।
कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव में गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से श्री गणेश गोदयाल को उम्मीदवार बनाया और उन्होंने अपने अभूतपूर्व क्षमता, समझ और सोच से यह सिद्ध कर दिया कि वह हमारी दोनों पहचानों को, गढ़वाल की पहचान को और उत्तराखंड की पहचान को भी निरंतर ऊपर उठाने की क्षमता रखते हैं और केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार श्री मनोज रावत भी श्री गोदियाल की क्षमता के एक पूरक के रूप में दिखाई देते हैं। श्री मनोज के राजनीतिक जीवन के अध्ययन से मैं पाता हूं कि उनमें हमारे आध्यात्मिक क्षेत्र श्री केदारनाथ, बद्रीनाथ, चारधाम के साथ हमारी सांस्कृतिक पहचानों, परम्पराओं व हमारे परिवेशजन्य विशेषताओं को उभारने व संरक्षित करने की क्षमता है, उनमें गढ़वाल की महान परंपराओं की गहरी समझ है। ऐसे व्यक्ति की उत्तराखंड को हमेशा आवश्यकता रहेगी। विधानसभा में भू कानून के बदलाव का विरोध कर उन्होंने अपनी दूरदर्शिता से मुझे बहुत प्रभावित किया है। भगवान केदारनाथ और तीर्थ पुरोहित गण, केदार क्षेत्र के बुजुर्ग, माता, बहन और भाई उन्हें अपने आशीर्वाद से नवाजें इसकी याचना करता हूं।
।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें