उपचुनाव में बसपा को क्यों मिली शिकस्त? मायावती ने नई दिल्ली में उत्तराखंड के पदाधिकारियों संग की बैठक
बीते दिन उत्तराखंड के उपचुनाव का चुनावी नतीजा आया है। इसमें कांग्रेस का परिणाम बेहतर रहा और वहीं सत्तासीन पार्टी भारतीय जनता पार्टी दूसरे नंबर रही। मंगलौर विधानसभा उपचुनाव से नतीजों में बहुजन समाज पार्टी तीसरे स्थान पर रही। परिणाम आने के बाद पार्टी प्रमुख मायावती ने नई दिल्ली में हार की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उत्तराखंड के पार्टी पदाधिकारी भी वहां मौजूद रहे।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने नई दिल्ली में उत्तराखंड के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मंगलौर उपचुनाव में हार की समीक्षा की। उन्होंने प्रदेश में बसपा के कार्यक्रमों को गति देने के लिए एक और प्रभारी सतपाल पीपला की नियुक्ति भी की है।
हाल ही में हुए मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में बसपा तीसरे नंबर पर रही। पार्टी से विधायक सरबत करीम अंसारी के निधन के कारण यहां उपचुनाव हुआ।
उत्तराखंड में भाजपा की गलत नीति से जनता परेशान- मायावती
बैठक में बसपा सुप्रीमो ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा सरकार की गलत नीति और द्वेषपूर्ण कार्यशैली से जनता परेशान है। ऐसे में बसपा कार्यकर्ताओं को लगातार अभियान चलाते हुए जनता को जागरूक करना है।
साथ ही यह भी बताना है कि कांग्रेस इसका समाधान नहीं है। गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई से लड़ने व सुरक्षा के लिए बहुजन को खुद अपने पैरों पर खड़े होना है।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल चौधरी भी मौजूद
उन्होंने इसके लिए पदाधिकारियों को दीर्घकालीन योजनाएं बनाते हुए जनता के बीच जाने और कार्यक्रम आयोजित करने को कहा। बैठक में उत्तराखंड से प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल चौधरी भी उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें