उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बाॅबी पवार के बागेश्वर दौरे के दौरान बागेश्वर पुलिस द्वारा बाॅबी पवार सहित उनके साथी जतिन दत्त, कार्तिक उपाध्याय, राम कन्वाल, और भूपेंद्र कोरंगा को गिरफ्तारी किया गया है, बाॅबी पवार सहित उनके साथियों कि गिरफ्तारी पर एसपी बागेश्वर अक्षय प्रहलाद कोंडे ने प्रेस वार्ता कि है, एसपी बागेश्वर का कहना है, कि बाॅबी पवार सहित उनके साथियों कि गिरफ्तारी धारा 144 और धारा 148 के उल्लंघन अन्तर्गत कि गयी है,
बाॅबी पवार का उद्देश्य बागेश्वर उपचुनाव में खलल पैदा करना था, पूर्व में बाॅबी पवार ने पत्र जारी कर बागेश्वर उपचुनाव में युवाओं से गलत तरीके से संवाद करने का ऐलान किया था, और अन्य जनपदों के लोगो को बागेश्वर ला कर शांति भंग करने का भी प्रयास किया गया है,
बागेश्वर में आचार संहिता के उल्लंघन मामले में हुई, बाॅबी पवार कि गिरफ्तारी पर जिला कांग्रेस बागेश्वर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन पर हमलावर हो गयी है, कांग्रेस जिला अध्यक्ष भगवत डसीला का कहना है, कि बाॅबी पवार बागेश्वर बाबा बागनाथ मन्दिर के दर्शन करने आये थे, बागेश्वर पुलिस द्वारा केवल शक के आधार पर बाॅबी पवार को गिरफ्तार किया है, बाॅबी पवार लगातार बेरोजगारों कि आवाज उठा रहे है, प्रदेश में हो रहे भर्ती घौटालो को उजागर कर रहे है, बाबी पवार कि वाइरल गिरफ्तारी विडियो में पुलिस के साथ स्थानीय भाजपा, और बजरंग दल के संक्रीय कार्यकरता दिख रहे है,
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें