Big breaking :-कौन हैं श्रीनगर की पहली मेयर आरती भंडारी? निर्दलीय मैदार में उतरीं, सबको ऐसे दी मात - News Height
UTTARAKHAND NEWS

Big breaking :-कौन हैं श्रीनगर की पहली मेयर आरती भंडारी? निर्दलीय मैदार में उतरीं, सबको ऐसे दी मात

NewsHeight-App

कौन हैं श्रीनगर की पहली मेयर आरती भंडारी? निर्दलीय मैदार में उतरीं, सबको ऐसे दी मात

चुनाव में कांग्रेस की मीना रावत को 2075, यूकेडी प्रत्याशी सरस्वती देवी को 243 व निर्दलीय प्रत्याशी पूनम तिवाड़ी को 2633 मत पाकर संतोष करना पड़ा।

 

नगर निगम के लिए हुए चुनाव में श्रीनगर में निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी जीत का परचम लहरा कर महापौर चुनी गई हैं। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी आशा उपाध्याय को 1639 मतों से पराजित किया। निर्दलीय आरती को 7959 व भाजपा प्रत्याशी आशा को 6320 मत मिले।

 

चुनाव में कांग्रेस की मीना रावत को 2075, यूकेडी प्रत्याशी सरस्वती देवी को 243 व निर्दलीय प्रत्याशी पूनम तिवाड़ी को 2633 मत पाकर संतोष करना पड़ा। 90 मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया, जबकि 483 मद रद्द किए गए। मेयर के लिए विधिमान्य मतों की कुल संख्या 19320 रही, जबकि कुल 19803 मत पड़े

 

प्रोफाइल
नाम-आरती भंडारी
जन्मतिथि-13 मई 1984
शिक्षा-ग्रेजुएशन
वर्ष-2008 से 2013 तक क्षेत्र पंचायत प्रमुख खिर्सू
वर्ष 2019 से 2024 तक जिला पंचायत सदस्य

 

श्रीनगर की नवनिर्वाचित महापौर के समक्ष हैं कई चुनौतियां
नगर निगम श्रीनगर की नवनिर्वाचित महापौर आरती भंडारी के समक्ष नगर के विकास एवं कई समस्याओं की चुनौतियां हैं। इनमें प्रमुख रूप से पार्किंग स्थलों की कमी को दूर करना. तिवाड़ी मोहल्ले से सटे ट्रचिंग ग्राउंड को शिफ्ट करने, नगर के आंतरिक संकरे मार्गों पर सीवर लाइन की सुविधा देने, बाजार में बढ़ रहे अतिक्रमण व लावारिस पशुओं की समस्या से छुटकारा दिलाने, रेलवे के अधिग्रहण में आए जीआईटीआई मैदान को फिर वापस दिलाने, मल्टीप्लेक्स और ऑडिटोरियम का निर्माण करना है।

श्रीनगर को बनाएंगे ग्रीन सिटी : आरती भंडारी
नगर निगम श्रीनगर की नवनिर्वाचित मेयर आरती भंडारी ने अपनी जीत के लिए मतदाताओं का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि जिन उम्मीदों पर मतदाताओं ने उन्हें अपना कीमती वोट दिया है वह उस पर खरा उतरेंगी। कहा कि 20 स्थानों पर भव्य पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। श्रीनगर को ‘ग्रीन सिटी’ बनाने के लिए विशेष योजनाएं लागू की जाएंगी। शहर के बीच से कूड़ा और कूड़ेदान का निस्तारण कर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि बेटियों की सुरक्षा की गारंटी देते हुए कहा कि शहर में महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित किया जाएगा। श्रीनगर की सभी सड़कें और मार्ग गड्ढा मुक्त किए जाएंगे, शहर में लावारिस पशुओं के लिए भव्य गोशाला का निर्माण, जीआईटीआई मैदान को स्टेडियम के रूप में पुनः स्थापित किए जाने, नगर के रमणीक स्थलों को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने, अलकनंदा रिवर फ्रंट डेवलपमेंट योजना का क्रियान्वयन, नगर में मल्टीप्लेक्स एवं ऑडिटोरियम का निर्माण उनकी प्राथमिकता में रहेगा

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़ हाइट (News Height) उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Click to join our WhatsApp Group

Email: [email protected]

Author

Author: Swati Panwar
Website: newsheight.com
Email: [email protected]
Call: +91 9837825765

To Top