कौन हैं आशिक अली जिनके लिए अखिलेश ने किया पोस्ट, कांवड़ यात्रा के बीच किया ये दिल जीतने वाला काम
सावन मास की शुरुआत हो चुकी है और उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक कांवड़ यात्रा अपने चरम पर है. उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में कांवड़िए हरिद्वार जा रहे हैं और गंगा जल लेकर अपने गंतव्य को रवाना हो रहे हैं.
सावन मास की शुरुआत हो चुकी है और उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक कांवड़ यात्रा अपने चरम पर है. उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में कांवड़िए हरिद्वार जा रहे हैं और गंगा जल लेकर अपने गंतव्य को रवाना हो रहे हैं. सावन के इस महीने में गंगा भी अपने पूरे उफान पर है. ऐसे में गंगाजल लेते वक्त कई कांवड़िया मुश्किलों में पड़ जाते है और पानी की लहरों में फंस जाते हैं. बुधवार को ऐसा ही एक मामला हरिद्वार में सामने आया जहां 21 साल का मोनू सिंह गंगा की लहरों में फंस गया जिसके बाद SDRF का जवान आशिक अली देवदूत बनकर आया. अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आशिक अली के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जो काफी वायरल हो रहा है.
देवदूत बने आशिक अली
बता दें कि मोनू सिंह मंगलवार को कांगड़ा घाट पर स्नान करने के दौरान अचानक गंगा नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर बहने लगा. इतने में अली और उनकी टीम की नजर पड़ी. उन्होंने बिना कोई देर के गंगा में छलांग लगा दी. तेजी से तैरते हुए मोनू तक पहुंचे और उसे बाहर निकाल लाए. एसडीआरएफ के अपने एक साथी के साथ गंगा नदी में छलांग लगा दी और कांवड़िए को सुरक्षित किनारे तक पहुंचा दिया. बता दें कि एसडीआरएफ के हेड कांस्टेबल आशिक अली की ड्यूटी हर की पौड़ी पर है, जो सबसे अधिक भीड़भाड़ वाला घाट है.
बीते दिन एक कांवड़िया हरिद्वार में गंगा स्नान के दौरान तेज धार की चपेट में आ गया और बहने लगा। इसी बीच घाट पर ड्यूटी में तैनात आशिक अली, उसके साथी सनी और विक्रांत ने मोनू को बचा लिया। इसी मामले को लेकर अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिख दिया
वहीं आशिक अली के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. उन्होंने अपने पोस्ट मे लिखा कि,
‘मोनू सिंह की, आशिक अली ने बचायी जान , यही है असली ख़बर और असली हिंदुस्तान’
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें