जिसने किया देवता आने का ड्रामा , वो निकला राज्य संपत्ति विभाग का कर्जदार
उत्तराखंड सचिवालय में सोमवार को एक अजीब घटना सामने आई, जब एक व्यक्ति ने सचिवालय में मुख्यमंत्री के पहुंचने के दौरान ‘देवता आने’ का नाटक किया। अचानक हुई इस घटना को लेकर सीएम सुरक्षा से संबंधित सभी अधिकारी और जवान तुरंत हरकत में आए और इस व्यक्ति को अलग ले गए। ,
जांच में पता चला है की देवता आने का ड्रामा करने वाले व्यक्ति का नाम वीरेंद्र दत्त भट्ट है जो राज्य संपति विभाग में ड्राइवर के पद पर कार्यरत है। जांच में पता चला है कि ड्राइवर वीरेंद्र दत्त भट्ट पर 60000 से ज्यादा रुपए कि राज्य संपति विभाग द्वारा पेनल्टी लगाई गई है। बताया जा रहा है कि सरकारी डीजल में घोटाला करने के चलते वीरेंद्र दत्त भट्ट के ऊपर यह जुर्माना लगाया गया है। पहले वीरेंद्र दत्त भट्ट के निलंबन की सिफारिश की गई थी, लेकिन वह लागू नहीं हो सका। अंततः, उनकी तनख्वाह से सरकारी कोष में रिकवरी का निर्णय लिया गया। सूत्रों का यह भी कहना है कि उनके व्यवहार के कारण कई अधिकारी उनसे दूरी बना चुके हैं।
राज्य संपति विभाग के कई अधिकारियों ने पत्र जारी करके ड्राइवर वीरेंद्र दत्त भट्ट के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। सूत्रों के मुताबिक पहले भी कुछ अधिकारियों के साथ ड्राइवर रहते हुए वीरेंद्र दत्त भट्ट ने इसी तरह की घटनाएं और अभद्रता की है।
यह घटना सचिवालय में चर्चा का विषय बनी हुई है, और संबंधित अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
