कब चालू होगा दिल्ली-दून एक्सप्रेसवे? मंत्री नितिन गडकरी ने दिया बड़ा अपडेट; आसान होगा सफर
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने दिल्ली और उत्तराखंड के लोगों को खुशखबरी दी है। उन्होंने बताया कि दिल्ली-दून एक्सप्रेसवे दो महीने के अंदर चालू हो जाएगा और गाड़ियां इसपे फर्राटा भरना शुरू कर देंगी।
दिल्ली से देहरादून तक सफर करने वाले यात्रियों के लिए सरकार ने खुशखबरी दी है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि बीते दस वर्ष में देश में सड़क कनेक्टिविटी को नया रूप मिला है। वर्तमान में 39 नए एक्सप्रेसवे का निर्माण जारी है। अगले दो महीने में दिल्ली-दून एक्सप्रेसवे पर वाहन दौड़ने शुरू हो जाएंगे। इसके दो खंड उद्घाटन को तैयार हैं। कश्मीर से कन्याकुमारी तक पर्यावरण के अनुकूल ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देशवासियों को एक और खुशखबरी दी है।
नितिन गडकरी ने इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर में चार दिनी ‘बाउमा कोनेक्सपो इंडिया’ प्रदर्शनी की शुरुआत करते हुए कहा कि देश में बेहतर परिवहन नेटवर्क से जहां ईंधन की खपत में कमी आएगी, वहीं माल ढुलाई में होने वाला खर्च भी कम हो रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली-दून एक्सप्रेसवे के दो खंड उद्घाटन को तैयार हैं। एनएचएआई ने उद्घाटन की तैयारी पूरी कर ली है। एक्सप्रेसवे पर पिछले दिनों भारी वाहन चलाकर भी देखे गए थे। एक्सप्रेसवे सुरक्षा मानकों पर खरा उतरा है। इसके अलावा अन्य जांच भी पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले दो महीनों के अंदर इस एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां फर्राटा भरना शुरू कर देंगी
मेट्रो शहरों के बीच ई-बसें चलाई जाएंगी’
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के चलते होने वाले पर्यावरण नुकसान को कम करने को जल्द मेट्रो शहरों के बीच इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा। सबसे पहले यह सेवा दिल्ली-जयपुर के बीच शुरू की जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने यह बात दिल्ली में देश की पहली वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और महिलाओं के लिए विशेष सुविधायुक्त इलेक्ट्रिक बस की शुरूआत करते हुए कही। गडकरी ने हिंदुजा ग्रुप की ओर से निर्मित इस बस की विशेषताओं का उल्लेख किया। गडकरी ने कहा कि देश की शहरी सार्वजनिक परिवहन सेवा के लिए एक लाख बसों की आवश्यकता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें