10 किलोमीटर पैदल बोना गांव पहुंचे तो पता लगा ग्रामीणों का दर्द
मुनस्यारी/पिथौरागढ़। विधायक और अधिकारी 10 किलोमीटर पैदल चलकर मुनस्यारी के आपदा प्रभावित बोना गांव पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने खतरे की जद में आए गांव की सुरक्षा के इंतजाम करने सहित सड़क, बिजली, पानी आदि की समस्याओं का समाधान करने की मांग उठाई।
मूसलाधार बारिश से आलू, राजमा उत्पादक मुनस्यारी का बोना गांव खतरे की जद में है। कई तोकों में भूस्खलन के कारण जमीन में दरारें पड़ गई हैं। सड़क मार्ग बंद होने से ग्रामीण यातायात सुविधा से वंचित हैं। ग्रामीणों को जरूरी सामान भी पैदल ढोना पड़ रहा है। वाहनों का संचालन नहीं होने से लोगों को जरूरी वस्तुएं भी नहीं मिल पा रही हैं। ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए सोमवार को धारचूला के विधायक हरीश धामी विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ 10 किमी पैदल चलकर बोना गांव पहुंचे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को एक सप्ताह में सड़क खोलने को कहा।
सिंचाई विभाग को गांव की सुरक्षा के लिए तटबंध निर्माण करने, जल संस्थान और ऊर्जा निगम के अधिकारियों को पानी और बिजली बहाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने घरों के पास झूल रहे बिजली के तारों को ठीक करने और पोल शिफ्ट करने के लिए निधि से पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। ग्रामीणों ने विधायक को संचार की उचित सुविधा नहीं होने की समस्या से भी अवगत कराया। विधायक धामी ने शीघ्र समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर शीघ्र भूगर्भीय सर्वेक्षण के लिए टीम भेजने की बात कही। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विक्रम दानू, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि देव राम, धर्मेंद्र सिंह, मनोज कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें