उधार वापस मांगा तो कनपटी पर पिस्तौल लगाकर दी धमकी
Iराजपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
उधार वापस मांगने पर दो लोगों ने पीड़ित की कनपटी पर पिस्तौल लगाकर धमकी दे डाली। आरोपियों ने कहा कि दोबारा रुपये मांगे तो जान चली जाएगी। पीड़ित ने अपने उधार के 70 लाख रुपये आरोपियों से वापस मांगे थे। शिकायत के आधार पर राजपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एसओ राजपुर पीडी भट्ट ने बताया कि सुनील जुयाल निवासी बंगाली कोठी को गत 30 मई 2024 को उनके परिचित महेंद्र सिंह ने विश्वास में लेकर अपने दोस्त मानव शर्मा निवासी बडौल, बागपत उत्तर प्रदेश को 70 लाख रुपये दिलवाए थे। शिकायतकर्ता ने बताया कि धनराशि वापिस मांगने पर मानव शर्मा ने देने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान उसके साथ अंकित राठी नाम का लड़का भी शामिल था। इसके बाद इसकी शिकायत उन्होंने राजपुर थाने में दी थी, जहां पुलिस ने तीन जुलाई को दोनों को बुलाया।
पांच जुलाई को उन्होंने एक शिकायत सीएम पोर्टल पर भी की थी। राजपुर थाने में आकर मानव शर्मा ने अपनी गलती मानते हुए एक सप्ताह के अंदर रकम लौटाने को कहा। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें रकम लेने के लिए राजपुर बुलाया और अपनी कार में बैठाकर रुपये दिखाए लेकिन दिए नहीं। आरोपियों ने उनकी कनपटी पर पिस्तौल लगाते हुए धमकी दे डाली। एसओ ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें