उधार के 200 रुपये मांगे तो पहले दीं गालियां, फिर दांतों से काट दी अंगुली
Uttarakhand News उत्तराखंड के बाजपुर में उधार दिए दो सौ रुपये को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। तकादा करने से गुस्साए व्यक्ति ने उधार देने वाले युवक की अंगुली मुंह में डालकर काट दी। इससे पहले उसने गाली-गलौच भी की। घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
देर शाम उधार दिए दो सौ रुपये को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। तकादा करने से गुस्साए व्यक्ति ने उधार देने वाले युवक की अंगुली मुंह में डाल काट दी। घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ग्राम धनसारा मोड़ निवासी सोनू यादव ने गांव के ही एक व्यक्ति को करीब दो वर्ष पहले 200 रुपये उधार दिए थे। बताया जाता है कि शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे वह उसे गांव में चौराहे के पास मिल गया तो सोनू ने उसे पैसों के लिए टोक दिया। इससे गुस्साए आरोपित ने गाली-गलौज शुरू कर दी।
विरोध करने पर मारपीट करने लगा। इस दौरान आरोपित ने सोनू की अंगुली मुंह में डाल काट दी। सोनू को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक घटना की लिखित तहरीर नहीं दी गई थी।
नाम चिढ़ाने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, दो घायल
बाजपुर : नाम चिढ़ाने को लेकर दो युवकों में कहासुनी हो गई।जिसमें बात बढ़ी तो गाली-गलौज के साथ ही मारपीट होने लगी। जिसमें दोनों तरफ से दो लाेगों की चोटें आई हैं। जिन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्राम चनकपुर निवासी हुकुम अहमद पुत्र मकदूम अहमद व नाजिर अली पुत्र जब्बास मोहम्मद शुक्रवार को दोपहर बाद जुम्मे की नमाज पढ़कर घर लौट रहे थे।
दोनों के बीच नाम चिढ़ाने को लेकर कहासुनी हो गई और बात बढ़ी तो गाली-गलौज व हाथापाई करने लगे। जिसमें देखते ही देखते मारपीट हो गई। घटना में दोनों के चोटें आई हैं। अन्य ग्रामीणों ने किसी तरह बीच-बचाव करवाया। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। समाचार लिखे जाने तक किसी की भी तरफ से लिखित शिकायत नहीं की गई थी। कुछ लोग दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौते के प्रयास में जुटे थे।
चोरों ने बंद घर में बोला धावा, जेवरात व नकदी चोरी
रामनगर: चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये कीमत के जेवर की चोरी कर ली। चोरी की घटना से परिवार के लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मुआयना करने के बाद जांच आरंभ कर दी है। पुलिस चोरो की तलाश में जुट गई है।
कोतवाली के सराय बाजार सब्जी मंडी में रहने वाले मकान मालिक नजाकत अली खान सोमवार की शाम को वह अपने परिवार के साथ घर बंद कर रिश्तेदारी में भाभी की बरसी में काशीपुर गया हुआ था। जब वह गुरुवार रात साढ़े आठ बजे घर पहुंचे तो दरवाजे के ताले टूटे मिले। भीतर जाकर उसने देखा कि चोरों ने अलमारी का ताला भी तोड़ा हुआ था।
गृह स्वामी नजाकत ने बताया कि अंदाजा है कि अलमारी के लाकर से सात तोले के सोने के जेवर व तीस हजार रुपये की नकदी गायब है। नजाकत ने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने घर में जांच आरंभ की। पुलिस ने आसपास घटना की जानकारी ली। चोरी कब हुई है, यह पता नहीं लग पाया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें