टिहरी झील में वोटिंग को लेकर सुर्खियों में छाए पर्यटन मंत्री ‘महाराज’,
टिहरी झील में क्रूज बोट (हाउस बोट) को लेकर एक बार फिर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज सुर्खियों में आ गए हैं। टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण ने झील में 02 क्रूज बोट (हाउस बोट) के संचालन की अनुमति दी है। कुल 06 सफल आवेदन टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण को मिले हैं। अंतिम 06 में जगह बनाने वालों में एक नाम पर्यटन मंत्री उत्तराखंड सतपाल महाराज के सुपुत्र सुयेश रावत व दूसरा नाम टिहरी की जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण के पति रघुवीर सिंह सजवाण भी शामिल हैं।
क्रूज बोट के आवेदन में यह दो नाम इसलिए भी चर्चा में हैं क्योंकि एक नाम स्वयं पर्यटन मंत्री के बेटे का है और दूसरा नाम उस जिला पंचायत अध्यक्ष के पति का है, जिनके अपर मुख्य अधिकारी भी साक्षात्कार समिति में होते हैं। ऐसे में चयन में पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखने की चुनौती जरूर सामने होगी। यही कारण है कि इन दो नाम को लेकर चर्चा का बाजार खासा गर्म है।
खैर, क्रूज बोट का किस करवट बैठती है, यह तो वक्त भी बताएगा। फिलहाल, टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण की मशीनरी 06 सफल आवेदकों के साक्षात्कार की तैयारी में जुट गई है। जो जिलाधिकारी/मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति के सम्मुख 28 अगस्त को होगा। इसके लिए आवेदकों से जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन (पीपीटी) की न्यूनतम 20 स्लाइड प्रस्तुत करने को कहा गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें