मसूरी के 160 होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को नोटिसऑयल एंड ग्रीस ट्रैप लगाने के निर्देश का पालन नहीं करने पर जल संस्थान ने मसूरी क्षेत्र के 160 होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को नोटिस जारी किया है। ये होटल एवं रेस्टोरेंट संचालक अपने किचन का अपशिष्ट पदार्थ सीवर लाइन में डाल रहे थे।
शहर में कई होटल एवं रेस्टोरेंट संचालकों की ओर से किचन का अपशिष्ट पदार्थ सीवर लाइन में डाला जा रहा है। जिससे लाइन चोक हो रही है। सीवर लाइन के ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहने से पर्यटकों और स्थानीय लोगों को आवाजाही करने में परेशानी हो रही है। कई होटल और रेस्टोरेंट संचालकों ने सीवर लाइन से अवैध कनेक्शन भी जोड़े हैं। जल संस्थान के एई टीएस रावत ने बताया कि जल संस्थान ने अवैध कनेक्शन लेने और अपशिष्ट पदार्थ सीवर लाइन में डालने वालों को चिह्नित करने का अभियान शुरू किया है। पिछले सप्ताह कई रेस्टोरेंट, होटल और ढाबों के कनेक्शन काटे गए थे
।बताया कि सभी होटल, रेस्टोरेंट और ढाबा संचालकों को ऑयल एंड ग्रीस ट्रैप लगाने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों का पालन नहीं करने पर 160 होटल, रेस्टोरेंट और ढाबा संचालकों को नोटिस दिया गया है। बताया कि मसूरी में 1850 के सीवर और 5800 घरेलू और व्यवसायिक पानी के कनेक्शन हैं। अवैध कनेक्शन चिह्नित कर काटने की कार्रवाई की जा रही है। सीवर कनेक्शन लेने वालों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम बनाया गया है, ताकि दो से तीन दिन में उनके आवेदन स्वीकृत हो सकें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें