मौसम बना बाधा…दूसरे दिन भी ठप रही केदारनाथ पैदल यात्रा, गौरीकुंड से सोनप्रयाग पहुंचे 7,360 यात्री
खराब मौसम के कारण केदारघाटी में ठंड भी बढ़ने लगी है, जिस कारण सोनप्रयाग बाजार में सन्नाटा पसरा रहा।
केदारघाटी में शुक्रवार को रुक-रुककर हुई मध्यम से तेज बारिश के कारण केदारनाथ पैदल यात्रा लगातार दूसरे दिन भी पूरी तरह से ठप रही। घाटी में घने कोहरे के कारण हेलिकॉप्टर भी उड़ान नहीं भर सके। इस दौरान गौरीकुंड में रुके 7,360 यात्री पैदल मार्ग से सोनप्रयाग लौट आए हैं। प्रशासन व पुलिस द्वारा यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।
खराब मौसम के कारण केदारघाटी में ठंड भी बढ़ने लगी है, जिस कारण सोनप्रयाग बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। अधिकांश यात्री अपने होटल, लॉज के कमरों से बाहर नहीं निकले। बाजार में स्थानीय लोगों की चहलकदमी कम रही। खराब मौसम व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन व पुलिस ने सोनप्रयाग से किसी भी यात्री व स्थानीय व्यक्ति को पैदल मार्ग से केदारनाथ जाने की अनुमति नहीं दी। सोनप्रयाग में बीते दो दिनों से 2500 से अधिक यात्री रुके हुए हैं।
दूसरी तरफ बीते दो दिन से गौरीकुंड में रुके 7,360 यात्री सोनप्रयाग पहुंच गए हैं। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर सोनप्रयाग से लगभग एक किमी आगे भूस्खलन जोन पर मशीनों की मदद से मलबा हटाकर पैदल आवाजाही शुरू कराई गई। इस दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच यात्रियों को रास्ता पार कराया गया। दोपहर बाद यहां फिर भूस्खलन होने से पैदल आवाजाही को पूरी तरह से रोक दिया गया।
यहां तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट राकेश सिंह ने बताया कि लगातार बारिश के कारण लगातार दूसरे दिन पैदल मार्ग से श्रद्धालुओं को केदारनाथ नहीं भेजा गया है। बारिश के कारण सोनप्रयाग-गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर कई जगहों पर भूस्खलन जोन सक्रिय हो रखे हैं, जिससे खतरा बना हुआ है। मौसम ठीक होने के बाद ही यात्रियों को केदारनाथ के लिए रवाना किया जाएगा
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें